विक्रांत मैसी ने कहा कि मैं एमपी में तीन-चार फिल्में शूट कर चुका हूं। मुंबई के बाद एमपी में बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की सबसे ज्यादा शूटिंग हो रही है। अभी एमपी में 8 फिल्मों की शूटिंग चल रही है। वे कहते हैं कि गोधरा कांड पर डॉक्यूमेंटरी तो बहुत बनीं, पर बड़े परदे पर पहली बार दिखाया है। गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में 59 लोगों से बर्बरता हुई, उसे नई जनरेशन को बताना जरूरी था।
सीएम ने एक्स पर शेयर की पोस्ट
हमें लोगों का सपोर्ट मिल रहा है
फिल्म में अमृता गिल का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि वे पहली बार भोपाल पहली आई हैं। उन्हें यह शहर बहुत सुंदर लगा। फिल्म पर उन्होंने कहा कि हम इसमें इतिहास बता रहे हैं। देश में एमपी पहला प्रदेश है, जिसने फिल्म को टैक्स फ्री किया है। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म डायरेक्टर अंशुल मोहन ने कहा पहले दिन से हमें कई लोगों का सपोर्ट मिला। ये भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025: परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल