scriptवीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक शोषण | video viral | Patrika News
भोपाल

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक शोषण

युवक कार चलाता है

भोपालAug 02, 2021 / 11:56 am

Pushpam Kumar

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक शोषण

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक शोषण

भोपाल. शहर में एक कामकाजी महिला के साथ कार ड्राइवर द्वारा एक साल से शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीडि़ता के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय पीडि़ता एक साफ-सफाई का काम करती है। जिस घर में पीडि़ता काम करती है। उसी महिला के यहां शंकर नाम का युवक कार चलाता है और उसी के मकान में ही रहता है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान 20 जून को जब वह सुबह काम करने पहुंची। इसी दौरान शंकर उसे बातों में उलझाकर एक कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने कहा कि तुम्हारा वीडियो बना लिया है, अगर किसी को घटना बताई तो बदनाम कर दूंगा। डर के मारे पीडि़ता ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद आरोपी कार चालक पीडि़ता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करने लगा। आरोपी की हरकतें जब हद से ज्यादा बढ़ गईं तो महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा दिया।

Hindi News / Bhopal / वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल तक शोषण

ट्रेंडिंग वीडियो