भोपाल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘भोपाली जय-वीरू’, तलाश में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

वीआईपी रोड पर (VIP ROAD) ऑटो चालकों की स्टंटबाजी का वीडियो आया सामने…

भोपालOct 29, 2022 / 07:01 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. भोपाल की सड़कों पर बाइक सवारों के स्टंटबाजी करते कई वीडियो सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार शहर की वीआईपी रोड पर स्टंटबाजी का जो वीडियो सामने आया है वो जरा हैरान कर देने वाला है। हैरानी की वजह ऑटो से स्टंटबाजी किया जाना है। तीन पहिया ऑटो को ऑटो चालक स्टंटबाजी करते हुए दो पहियों पर तिरछा कर तेज रफ्तार में वीआईपी रोड पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। जब लोगों ने फिल्मों की तरह शहर की सड़क पर दो पहियों पर ऑटो को दौड़ते देखा तो वो भी हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही पुलिस तक भी पहुंच चुका है और पुलिस ट्रैफिक रूल्स के तहत कार्रवाई करने की बात कहते हुए दोनों ऑटो चालकों की तलाश में जुट गई है।

 

VIP ROAD पर ऑटो चालकों की स्टंटबाजी
भोपाल में स्टंट बाज ऑटो चालक खुद की जिंदगी के साथ लोगों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दो ई-ऑटो के वीडियो पर अब पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया है। भोपाली जय-वीरू के नाम से ई-ऑटो रिक्शा चालकों की स्टंटबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वायरल वीडियो में दोनों ऑटो चालक तीन पहिया ऑटो को तिरछा कर दो पहियों पर रोड पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोड से दूसरे वाहन भी गुजर रहे हैं ऐसे में अगर दोनों में से किसी भी ऑटो का बैलेंस बिगड़ता तो ऑटो चालक के साथ साथ ही दूसरे वाहन सवारों की जान को भी खतरा हो सकता था।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/5VrrFKlhIAU

पुलिस ऑटो चालकों की तलाश में जुटी
ट्रैफिक पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आटो बैटरी वाले हैं। जिनमें दोनों चालक स्‍टंट की जुगलबंदी दिखाते हुए आटो को एक ओर झुकाते हुए तीन के बजाय दो पहियो पर दौड़ा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि दोनों ऑटो चालकों ने खुद ही अपने किसी साथी से वीडियो रिकार्ड कराया है। वायरल वीडियो के आधार पर ऑटो चालकों की पहचान करने की कोशिश पुलिस कर रही है और पहचान होने के बाद ऑटो चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की बात भी पुलिस के द्वारा कही गई है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘भोपाली जय-वीरू’, तलाश में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.