scriptVIDEO में देखिए कुख्यात बदमाश का पुलिस को चैलेंज, जीप के बोनट पर खड़े होकर बनाया वीडियो | Video of infamous crook Zubair Maulana doing stunts goes viral | Patrika News
भोपाल

VIDEO में देखिए कुख्यात बदमाश का पुलिस को चैलेंज, जीप के बोनट पर खड़े होकर बनाया वीडियो

बदमाश जुबेर मौलाना का फिर जीप पर स्टंट करते वीडियो वायरल, बोनट पर खड़े होकर की स्टंटबाजी..
 

भोपालDec 11, 2022 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल के कुख्यात निगरानी शुदा बदमाश जुबेर मौलाना ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज दिया है। बदमाश जुबेर मौलाना ने एक बार फिर जीप पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बदमाश जुबेर मौलाना एक जीप के बोनट पर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसके साथ उसके साथी भी हैं। वीडियो में उसका साथी सन्नी मलिक भी स्टंट करते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला बदमाश का वीडियो दो से तीन दिन पुराना है।

 

बदमाश का पुलिस को चैलेंज
जुबेर मौलाना भोपाल का कुख्यात निगरानी शुदा बदमाश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस पर 50 से ज्यादा मामले शहर के थानों में दर्ज हैं। उसका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो अपने साथियों के साथ रात के वक्त सुनसान सड़क पर चलती जीप के ऊपर बोनट पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहा है। वीडियो में जीप के साथ ही एक स्कॉर्पियो भी चलती दिख रही है साथ ही एक कार रिवर्स गेयर में सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है। वीडियो किस इलाके का है फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है। बदमाश का स्टंटबाजी करते हुए ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g8hne

पहले भी स्टंट करते वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले भी कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का स्टंटबाजी करते वीडियो सामने आ चुका है और तब उसे जेल भी जाना पड़ा था। इससे पहले अगस्त 2021 में भोपाल के ही अटल पथ पर बदमाश जुबेर मौलाना ने कार से स्टंट करते एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। उस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था लेकिन एक बार फिर बदमाश ने स्टंटबाजी करते हुए पुलिस को चैलेंज दिया है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g8hne

Hindi News / Bhopal / VIDEO में देखिए कुख्यात बदमाश का पुलिस को चैलेंज, जीप के बोनट पर खड़े होकर बनाया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो