भोपाल

कोरोना से सरकार सतर्क, NHM के जिम्मेदार डांस में व्यस्त, वीडियो वायरल

नेशनल हेल्थ मिशन के ऑफिस में महिला कर्मचारियों का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

भोपालMar 17, 2021 / 06:46 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील किए जाने के साथ ही अब तो इंदौर, भोपाल सहित कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन के दफ्तर में महिला कर्मचारी डांस करते हुए नजर आ रही हैं। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो में दिख रहे जिम्मेदार खुद ही कोरोना के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं क्योंकि वीडियो में न तो सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रही है और न ही अधिकतर महिला कर्मचारियों ने मास्क लगाया हुआ है। जिसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x800aeu

महिला दिवस का है वायरल वीडियो
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें ऑफिस में महिला कर्मचारी फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं जिसे लेकर अब NHM की तरफ से सफाई भी दी गई है। NHM की तरफ से कहा गया है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो महिला दिवस का है। बीते एक साल से देर रात तक समाज हित में काम करती रहीं महिला कर्मचारियों के लिए महिला दिवस पर ऑफिस में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इसी दौरान महिला कर्मचारियों की तरफ से तैयार किए गए गीत संगीत की प्रस्तुतियां दी गईं थीं। NHM की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि दफ्तर में किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन नहीं किया गया था। इसलिए इन वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत न किया जाए क्योंकि ऐसा किए जाने से दिन रात कोराना संकट के दौरान ड्यूटी करने वाली महिला कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / कोरोना से सरकार सतर्क, NHM के जिम्मेदार डांस में व्यस्त, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.