चंदा लेने के बहाने आया ‘शैतान’
पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा की बहन गुनगा थाना इलाके में रहती है।बहन की तबीयत खराब होने के कारण वो बहन की देखभाल करने के उसके घर आई थी। 12 सितंबर को बहन की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान पीड़िता घर पर अकेली थी। रात में पड़ोस में रहने वाला शैतान सिंह चंदा लेने के बहाने अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा। जब छात्रा ने उससे घर में किसी के न होने के बारे में कहा तो आरोपी दोस्तों के साथ जबरदस्ती घर में घुस गया। पहले शैतान सिंह और फिर उसके दोस्त दीपक लोधी ने छात्रा के साथ रेप किया। इस दौरान तीसरे आरोपी लीला किशन ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया।
ये भी पढ़ें- नौकर निकला ब्लैकमेलर, 1 लाख रुपए की डिमांड पूरी न होने पर किए थे अश्लील फोटो वायरल
पिता को बताई पूरी घटना
घटना के बाद पीड़िता अपने पिता के घर चली गई। जहां उसने पिता को अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी घटना बताई। पिता ने तुरंत बेटी के साथ थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। क्योंकि मामला भोपाल के गुनगा थाने का है लिहाजा संबंधित थाने से गुनगा पुलिस थाने में केस डायरी भेजी गई तब कहीं जाकर छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई।
देखें वीडियो- नशे में धुत मॉडल का सड़क पर हंगामा