इसी को लेकर शनिवार दोपहर से मतगणना के चलते भोपाल जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी के साथ साथ रविवार को ड्राय-डे घिषित किया गया है। यानी जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। ये आदेश भोपाल कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह की ओर से जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- काउंटिंग के दिन किसकी किस टेबल पर रहेगी ड्यूटी और कितनी देर में आ जाएगा रिजल्ट, यहां जानें सबकुछ
आदेश जारी
शनिवार को कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के तहत मतगणना के दौरान बिना अनुमति चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशी या कार्यकर्ताओं द्वारा विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना स्थल के आसपास धारा 144 प्रभावशील रहेगी। 5 से अधिक लोग एक जगह खड़े नहीं रह सकेंगे। नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जीत के बाद जुलूस निकालने के लिए विजयी उम्मीदवारों को अनुमति लेनी होगी। साथ ही विजयी जुलूस प्रशासनिक निगरानी में निकाला जाएगा।