भोपाल

MP News: एक महीने में दूसरी बार हो सकता है मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार

MP News: अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के बाद कमलेश शाह के मंत्री बनने की अटकलें तेज, मोहन मंत्रिमंडल में बनाए जा सकते हैं राज्यमंत्री..।

भोपालJul 14, 2024 / 07:55 pm

Shailendra Sharma

MP News: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार इसी महीने में दूसरी बार हो सकता है। अमरवाड़ा उपचुनाव में कमलेश शाह की जीत के बाद अब यह अटकलें तेज हो गई है कि इसी महीने डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें कमलेश शाह को जगह दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि कमलेश शाह को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।
बता दें कि पिछले सोमवार को केबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले राम निवास रावत को अब तक विभाग आवंटित नहीं किया गया है। अमरवाड़ा उपचुनाव के बीच में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। कांग्रेस से आए विधायक रामनिवास रावत को उन्होंने कैबिनेट मंत्री बनाया। इसके साथ ही रावत ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया।

यह भी पढ़ें

ओंकारेश्वर में रात करीब 12 बजे आसमान में दिखा अद्भुत नजारा



आठ जुलाई को हुए मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है, लेकिन उस वक्त अमरवाड़ा क्षेत्र में उपचुनाव चल रहे थे, इसके चलते कमलेश शाह को शपथ नहीं दिलाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शाह को मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए थे।
यह भी पढ़ें

सिंधिया बॉयज स्कूल में सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट से बनाए अननेचुरल संबंध, मचा हड़कंप


अभी तीन और बन सकते हैं मंत्री

डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल में अभी तीन और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। अभी प्रदेश में 31 मंत्री है। जिसमें से 21 कैबिनेट मंत्री हैं। आठ जुलाई को मंत्री बने राम निवास रावत को अब तक विभाग का आयंटन नहीं हुआ है। उन्हें जल्द ही विभाग मिलने की संभावना है। रामनिवास रावत के शपथ समारोह के बाद ही सीएम यादव ने इस बात के संकेत दिए थे कि कमलेश शाह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

भाजपा नेता की लाश मिलने से सनसनी, 3 दिन से थे लापता


Hindi News / Bhopal / MP News: एक महीने में दूसरी बार हो सकता है मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.