Vegetable Price Hike in MP: टमाटर, प्याज, आलू हुआ महंगा, दूसरी सब्जियों के दाम सुनते ही उड़ रहे होश
Vegetables Price Hike in MP: आसमान छू रहे सब्जियों के दामों ने लोगों का खाना-पीना मुहाल कर दिया है। दालें पहले से ही महंगी हैं, अब प्याज ही नहीं लगभग सभी सब्जियां रुला रही हैं, हरा धनिया, लहसुन ने भी बना रहे महंगाई का नया रिकॉर्ड
Vegetable Price Hike in MP: जून के महीने में हरी सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। टमाटर 80 रुपए प्रतिक किलो बिक रहा है तो आलूका भाव (Potato Price) 40 रुपए किलो पहुंच गया है। प्याज के दाम (Onion Price) और लहसुन के दाम (Garlic Price) से मध्य प्रदेश में तडक़ा लगाना महंगा हो गया है। हरी धनिया तो 200 रुपए प्रतिकिलो से भी ज्यादा महंगी बिक रही है। सब्जियों की यह महंगाई अभी कम से कम डेढ़ महीने तक रहेगी।
प्याज के दाम 60 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। थोक सब्जी विक्रेता हरिओम खटीक का बताया कि सब्जियों की आवक कम है। मई तक 25 रुपए किलो बिकने वाला प्याज थोक में 37.83 रुपए है।