भोपाल

Vastu Tips: डाइनिंग टेबल पर ‘फलों की टोकरी’ का डेकोरेशन छीन लेगा सुख-चैन

अगर आप कोई डेकोरेशन भी करती हैं, तो आपको बेहद सोच-समझकर करना होता है। जरा-सी लापरवाही वास्तु दोष का कारण बन सकती है और आपके साथ ही परिवार पर भारी पड़ सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं डाइनिंग टेबल का गलत तरीके से डेकोरेशन कैसे वास्तुदोष का कारण बन सकता है और आपकी लाइफ और लक के लिए दर्दनाक साबित हो सकता है…

भोपालAug 11, 2023 / 06:35 pm

Sanjana Kumar

घर में किया जाने वाला हर छोटे से छोटा काम वास्तु को प्रभावित करता है। यानी अगर आप कोई डेकोरेशन भी करती हैं, तो आपको बेहद सोच-समझकर करना होता है। जरा-सी लापरवाही वास्तु दोष का कारण बन सकती है और आपके साथ ही परिवार पर भारी पड़ सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं डाइनिंग टेबल का गलत तरीके से डेकोरेशन कैसे वास्तुदोष का कारण बन सकता है और आपकी लाइफ और लक के लिए दर्दनाक साबित हो सकता है। ऐसे में डाइनिंग टेबल का डेकोरेशन करने से पहले जान लें ये जरूरी वास्तु टिप्स…

घर की डाइनिंग टेबल पर रखीं कुछ चीजें घर का वास्तु बिगाड़ सकती हैं, इससे कई बार घर के सदस्यों को सेहत से लेकर आर्थिक स्थिति, कॅरियर और वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में डाइनिंग टेबल पर इन चीजों को भूलकर भी न रखें…

– दवाएं घर की डाइनिंग टेबल पर भूलकर भी दवाएं नहीं रखना चाहिएं। लंबे समय से डाइनिंग टेबल पर रखीं दवाएं बीमार व्यक्ति के साथ घर के अन्य सदस्यों पर भी नेगेटिव इफेक्ट डालती है। वहीं बीमारियां भी बढ़ाती हैं।
vastu_tips_cutlery_set_on_dining_table.jpg
– यदि आप कटलरी सेट के शौकीन हैं और डाइनिंग टेबल पर इसे सजाकर रखते हैं, तो आपको बता दें कि नुकीले चम्मच हमेशा नीचे की ओर रखें।

vastu_tips_fresh_fruit_basket_on_dining_table.jpg

– डाइनिंग टेबल पर अक्सर लोग आर्टिफिशियल फलों की टोकरी रखते हैं। जबकि फलों की यह आर्टिफिशियल टोकरी घर-परिवार की सुख-शांति छीन लेती है। आपसी रिश्तों में दरार लाती है। ऐसे में अगर आपको टोकरी सजानी ही है तो ताजा फलों की टोकरी सजाइए। ये फ्रेश फ्रूट टोकरी घर में सुख शांति बढ़ाती है।

Hindi News / Bhopal / Vastu Tips: डाइनिंग टेबल पर ‘फलों की टोकरी’ का डेकोरेशन छीन लेगा सुख-चैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.