लंबे इंतजार के बाद देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस sleeper vande bharat आखिरकार एमपी में पटरियों पर दौड़ लगाते दिखी। इस मोस्ट अवेटेड ट्रेन ने यूपी से एमपी तक फील्ड ट्रायल रन किया। दो दिन- शनिवार और रविवार को एमपी के खजुराहो और यूपी के महोबा रेल खंड पर स्लीपर वंदे भारत vande bharat sleeper का ट्रायल रन हुआ। ट्रायल रन के दौरान स्लीपर वंदे भारत के खाली कोचों में वजन लोड कर दौड़ाया गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में मृत भाभी सपने में आई तो देवर ने खोद डाली कब्र, जानें अल्लाह के आदेश का पूरा सच… यह भी पढ़ें: मंत्री-अफसरों के सामने आएंगे नाम! सौरभ शर्मा-चेतन गौर पर ईडी ने भी कसा शिकंजा
स्लीपर वंदेभारत के पहले प्रोटोटाइप को दौड़ाया
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्लीपर वंदेभारत ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप का सफल ट्रायल किया गया। स्लीपर ट्रेन का रैक शुक्रवार को महोबा पहुंचा था। शनिवार को यहां से खजुराहो रेल खंड के बीच इसका पहला फील्ड ट्रायल किया गया। रविवार को एक बार फिर ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाकर ट्रायल रन किया गया जोकि सफल रहा।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्लीपर वंदेभारत ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप का सफल ट्रायल किया गया। स्लीपर ट्रेन का रैक शुक्रवार को महोबा पहुंचा था। शनिवार को यहां से खजुराहो रेल खंड के बीच इसका पहला फील्ड ट्रायल किया गया। रविवार को एक बार फिर ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाकर ट्रायल रन किया गया जोकि सफल रहा।
वंदेभारत स्लीपर के ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्पीड से लेकर सभी यंत्रों और तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान कवच सुरक्षा प्रणाली को भी परखा गया। स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन में ट्रेन में एसआरडीओ के साथ रेलवे और आईसीएफ चेन्नई की टेक्निकल टीम भी मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि शनिवार के ट्रायल रन में स्लीपर वंदेभारत 115 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाई गई। रविवार को इसकी रफ्तार और बढ़ाई। इस दिन ट्रायल में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ाया गया। महोबा से खजुराहो के सफल ट्रायल रन के बाद एमपी में वंदेभारत स्लीपर के लिए बेकरारी और बढ़ गई है।