भोपाल

वंदेभारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, एमपी में बनेंगी 15 हजार स्लीपर बर्थ

Vande Bharat sleeper train रेलवे अब वंदेभारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा है।

भोपालJul 24, 2024 / 08:47 pm

deepak deewan

Vande Bharat sleeper train berths of Vande Bharat sleeper train will be built in MP

Vande Bharat sleeper train berths of Vande Bharat sleeper train will be built in MP वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन देशभर में दौड़ रहीं हैं। रेलवे अब वंदेभारत एक्सप्रेस की स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा है। वंदेभारत स्लीपर ट्रेन के लिए स्लीपर बर्थ, एमपी में बनाई जाएंगी। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के पास वंदेभारत स्लीपर के लिए बर्थ बनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। यहां कंपनी अपना प्लांट लगा रही है।
वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर बर्थ इंदौर के पास पीथमपुर में बनेंगी। इसके लिए रेलवे का पिनेकल इंडस्ट्रीज के साथ करार हुआ है। कंपनी ने बर्थ बनाने के लिए प्लांट शुरु करने की कवायद चालू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह प्लांट अगले साल तक शुरु होगा जहां हर साल 15 हजार बर्थ बनाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में प्रसिद्ध कथावाचक का देहांत, भजन गाते हुए गिर पड़े, सामने नाचते रहे भक्त

रेल अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) की अधिकतम गति अन्य ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा होगी। वंदेभारत स्लीपर 160 KMPH की स्पीड में दौड़ेगी जिसके कारण इसके कोच और ब​र्थ भी खास स्टाइल में बनाए जा रहे हैं। वंदेभारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की होंगी। ऐसे में यात्रियों को लेटने और बैठने में कोई दिक्कत न हो, इसका खास ध्यान रखकर बर्थ बनाई जाएंगी।
पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के प्रेसिडेंट अरिहंत मेहता के अनुसार पीथमपुर में स्लीपर की बर्थ बनाने के लिए कंपनी का चौथ प्लांट लगाया जा रहा है। यहां कंपनी के तीन प्लांट पहले से ही हैं। नए प्लांट में सिर्फ रेलवे कोच के लिए बर्थ और एम्बुलेंस बनाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में जमीन के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में घिरे पटवारी, सख्त हुई सरकार

कंपनी के नए प्लांट में हर साल 15 हजार बर्थ बनाई जा सकेंगी। यह प्लांट अगले साल यानि 2025 के शुरुआती तीन—चार माह में प्रारंभ हो जाएगा।

Hindi News / Bhopal / वंदेभारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, एमपी में बनेंगी 15 हजार स्लीपर बर्थ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.