भोपाल

PM मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, दूसरी बार आ रहे हैं रानी कमलापति स्टेशन

कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…। 1 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से करेंगे वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ…।

भोपालApr 01, 2023 / 10:04 am

Manish Gite

दिल्ली से भोपाल के बीच वंदेभारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा।

 

भोपाल। वर्ल्ड क्लास स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएंगे। उनके आने से पहले स्टेशन पर रंगरोगन से लेकर तमाम व्यवस्थाओं की तैयारी चल रही है। कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय, एडीजी प्रदीप कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा सहित कई अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह स्टेशन का निरीक्षण किया। इधर, भोपाल से दिल्ली के बीच ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो गया है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे। वे कमांडर कांफ्रेंस में भाग लेंगे और तीनों सेना अध्यक्षों के साथ होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। पीएम मोदी के आने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तीन दिनों पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी।

 

स्टेशन परिसर में एयर कंडीशन डोम बनाने का काम शुरू हो गया था, लेकिन सोमवार को ही पीएमओ के निर्देश के बाद इसे हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम परिसर में नहीं होकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ही होगा, जहां से वे ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस आयोजन के लिए पार्सल कार्यालय स्थित फूड प्लाजा की दीवार को हटाया जा रहा है। पीएम मोदी इसी रास्ते से प्रवेश करेंगे।

 

यह भी पढ़ेंः

कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए पीएम मोदी, देखें Live
थिएटर कमांड के जरिए एक छत के नीचे आएंगी तीनों सेना, जानिए क्या है ‘थिएटर कमांड’

क्यों खास है वंदेभारत ट्रेन

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दो दिन पहले पहुंच गई थी। सोमवार को इसका ट्रायल रन पूरा हुआ। यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक पौने आठ घंटे में पहुंचाएगी। 1128 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 16 कोच हैं, इनमें से 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के डिब्बे हैं। इस ट्रेन में यात्रा करने का प्रति व्यक्ति किराया दो हजार रुपए से लेकर तीन हजार 300 रुपए तक हो सकता है। हालांकि इसकी बुकिंग शुरू नहीं की गई है और न ही इसका समय फिलहाल तय नहीं किया गया है। जल्द ही आइआरसीटीसी से भी इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः

तीनों सेना अध्यक्षों के साथ पीएम और रक्षा मंत्री की हाईप्रोफाइल मीटिंग, गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय
मध्यप्रदेश में चेहरा बदलने के सवाल पर बोले शिवराज, पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा

 

24 अप्रैल को भी आएंगे पीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के लिए यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े दिग्गज भोपाल आ रहे हैं। पीएम मोदी सेना के कार्यक्रम में आ रहे हैं। इसके बाद एक बार फिर 24 अप्रैल को फिर जनता के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आएंगे।

Hindi News / Bhopal / PM मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, दूसरी बार आ रहे हैं रानी कमलापति स्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.