गांधीनगर पहुंचते ही भव्य स्वागत
बसों से गांधीनगर पहुंचते ही उन्हें पूरे सम्मान के साथ बिठाकर चाय और बिस्किट दिए गए। उसके बाद भोजन कराया गया। जिसमें पूड़ी-सब्जी, दाल-चावल और खीर खिलाई गई। रास्ते में भी जगह-जगह चाय-पानी और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। सोने के लिए भी एसपीएस में रजाई, गद्दा और कंबलों का इंतजाम है। भोपाल में 28 हजार अतिथियों के रुकने और खाने पीने का इंतजाम किया गया। प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने बताया कि सोने के लिए जनमासी व्यवस्थाओं की कोशिश की है। गद्दे रजाई, चादर, पीने के पानी के लिए आरओ पानी रखा गया है।