भोपाल

बारातियों की तरह वनवासियों का ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा, तिलक लगाकर स्वागत

जम्बूरी मैदान में होने वाले महासम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार रात को ही विभिन्न जिलों से वनवासी भोपाल पहुंचने लगे। अतिथियों का फूल बरसाकर, तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।

भोपालNov 15, 2021 / 10:57 am

Subodh Tripathi

भोपाल. जनजातीय गौरव दिवस के महासम्मेलन में पधारे जनजातीय भाइयों का भोपाल की सीमा में दाखिल होने पर शानदार स्वागत किया गया। गांधी नगर के सागर पब्लिक स्कूल में खरगोन और झाबुआ से आए लोगों का बस से आगमन होने पर ढोल बजाकर बारातियों की तरह स्वागत किया गया। अधिकारियों ने खड़े होकर उन्हें तिलक लगाया और पुष्प वर्षा की। विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उनके साथ ही बैठकर भोजन किया।

गांधीनगर पहुंचते ही भव्य स्वागत
बसों से गांधीनगर पहुंचते ही उन्हें पूरे सम्मान के साथ बिठाकर चाय और बिस्किट दिए गए। उसके बाद भोजन कराया गया। जिसमें पूड़ी-सब्जी, दाल-चावल और खीर खिलाई गई। रास्ते में भी जगह-जगह चाय-पानी और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। सोने के लिए भी एसपीएस में रजाई, गद्दा और कंबलों का इंतजाम है। भोपाल में 28 हजार अतिथियों के रुकने और खाने पीने का इंतजाम किया गया। प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी ने बताया कि सोने के लिए जनमासी व्यवस्थाओं की कोशिश की है। गद्दे रजाई, चादर, पीने के पानी के लिए आरओ पानी रखा गया है।

20 रुपये में मिलेगा एयरपोर्ट जैसा मजा, टिकट में भी यही नाम

 

Hindi News / Bhopal / बारातियों की तरह वनवासियों का ढोल-नगाड़े, पुष्पवर्षा, तिलक लगाकर स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.