भोपाल

Valentine’s Day: रत्नों का ये संसार जीवन में भर देगा प्यार जाने कौन सा है आपका Love Stone

रत्नों (crystales) की दुनिया राजा-महाराजाओं के समय से ही हर किसी को आकर्षित करती रही है। क्योंकि ये रत्न ही हैं, जो आपके सोए भाग्य को जगा सकते हैं। जंग में जीत की वजह बन सकते हैं और प्यार में अनमोल रिश्तों की…

भोपालFeb 10, 2024 / 03:27 pm

Sanjana Kumar

रत्नों (crystales) की दुनिया राजा-महाराजाओं के समय से ही हर किसी को आकर्षित करती रही है। क्योंकि ये रत्न ही हैं, जो आपके सोए भाग्य को जगा सकते हैं। जंग में जीत की वजह बन सकते हैं और प्यार में अनमोल रिश्तों की… इस वैलेंटाइन्स डे (valentine’s day) पर हम आपको बता रहे हैं रत्न का संसार प्यार में आ रही हर परेशानी को कैसे दूर कर सकता है, खबर पढ़ें और परेशानी के हिसाब से चुन लें अपना रत्न.. क्रिस्टल एक्सपर्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं आपके लिए कौन सा रत्न रहेगा शुभ… अंजना गुप्ता कहती हैं कि सबसे पहले लुइस द वैराग्य ने दुनिया को बताया था कि प्रेम संबंधों को बढ़ाने और खूबसूरत बनाने के लिए कुछ रत्न बताए हैं…

1. ब्लू टोपाज

इसे वशीकरण रत्न कहा जाता है। इसकी गणना उपरत्न में की जाती है। ये हल्के नीले और आसमानी रंग का अर्धपारदर्शी होता है, देखने में यह मनमोहक होता है यह रत्न गुरु, शुक्र और शनि तीनों का समान रूप से प्रतिनिधित्व करता है।
– इसे धारण करते ही आपकी लव लाइफ या मैरिड लाइफ में चल रही परेशानियां झट से दूर हो जाएंगी।
– इसका असर तुरंत दिखाई देता है।
– ब्लू टोपाज को सोना अथवा चांदी की धातु में धारण करें।
– यह कम से कम 5 रत्ती का होना चाहिए।
आपकी लग्न राशि कोई भी हो, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। आप इसे पहन सकते हैं।
– आप इसे लॉकेट या अंगूठी में धारण कर सकते हैं।
– शुक्ल पक्ष के शुक्रवार या बुधवार को इसे धारण करना चाहिए।
rhinestone_is_love_stone.jpg
स्फटिक(rhinestone)- लव स्टोन
ज्योतिष में स्फटिक को लव स्टोन भी कहते हैं। यह तनाव और चिड़चिड़ापन दूर करता है। साथ ही दिमाग की उलझन को भी कम करता है। शुक्र ग्रह से संबंधित होने के कारण इसे प्रेम संबंधी मामलों के लिए भी शुभ माना गया है। अगर आपकी गर्ल फ्रेंड आपका गुस्सा देखकर बार-बार आपसे नाराज होकर चली जाती है, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं।
golden_stone_to_get_love_on_this_valentines_day.jpg
सुनहला (golden) से आएगीप्यार में स्थिरता

इसको गुरुवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। यह रत्न एकाग्रता और याददाश्त बढ़ाने के साथ ही प्यार को मजबूत करता है। और साथ ही रचनात्मकता को भी बढ़ावा देता है। किसी तरह का फोबिया या डर आपको हमेशा सताता हो तो भी यह काम करता है।

opal_to_get_strong_and_beautiful_love_on_this_valentines_daylove.jpg
ओपल (Opal)- लव स्टोन

यह शुक्र का ही उपरत्न होता है। ओपल रत्न सफेद होता है इसमें लाल पीले और हरे आदि रंगों की चमक होती है। यह प्रकाश में झिलमिलाता है। यह काले रंग का भी होता है..अगर आपको अपने रिलेशनशिप में टेंशन बनी रहती है तो ये कारगर रत्न है।

wear_topaz_to_attract_your_partner_on_this_valentines_day.jpg

पुखराज (Topaz) -अट्रेक्शन स्टोन

पुखराज गुरु का रत्न कहलाता है। प्रॉब्लम हो तो इस रत्न को आपको बहुत ज्यादा लव पार्टनर से मिलने में घबराहट हो रही हो आपका कॉन्फिडेंस कम हो रहा हो, तो आप इस रत्न को जरूर पहनें।

ये भी पढ़ें : Weather Alert : 32 जिलों के लिए अलर्ट, आंधी के साथ होगी धुंआधार बारिश
ये भी पढ़ें : MP WEATHER FORECAST – इन 7 जिलों में ओलावृष्टि-ठंड का अलर्ट, मानसून की तरह फिर आए बादल

Hindi News / Bhopal / Valentine’s Day: रत्नों का ये संसार जीवन में भर देगा प्यार जाने कौन सा है आपका Love Stone

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.