भोपाल

मंत्रियों के गृह क्षेत्र में टीकाकरण कम

कोरोना टीकाकरण में नरोत्तम,कमल पटेल समेत 6 मंत्री पीछे
एक लाख से कम लोगों ने लगवाई वैक्सीन
 
 

भोपालMay 19, 2021 / 04:38 pm

Arun Tiwari

corona vaccine

भोपाल : एक तरफ सरकार लोगों से कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण करवाने की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों के प्रभार के क्षेत्र में ही टीकाकरण की गति बहुत कम है। जिन मंत्रियों को कोरोना नियंत्रण के लिए प्रमुख तौर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं वे अपने क्षेत्र में ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं। प्रदेश में कुल टीकाकरण करवाने वाले लोगों की संख्या 91 लाख से उपर पहुंच गई है लेकिन 52 में से 13 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोग एक लाख से भी कम हैं। इन क्षेत्रों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह क्षेत्र दतिया और कृषि मंत्री कमल पटेल का हरदा भी शामिल हैं। वहीं टीकाकरण में सबसे आगे इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहर हैं लेकिन यहां पर मंत्रियों के प्रभाव की वजह से नहीं बल्कि लोगों की जागरुकता के कारण ज्यादा टीकाकरण हो रहा है। यहां ऑनलाइन टाइम स्लॉट खुलते ही मिनटों में बुक हो जाते हैं।

टीकाकरण में टॉप-5 जिले और इनके प्रभारी मंत्री :
– इंदौर – 895188 तुलसी सिलावट
– भोपाल – 628753 विश्वास सारंग
– जबलपुर – 491322 अरविंद भदौरिया
– सागर – 392427 गोपाल भार्गव
– ग्वालियर – 376291 प्रद्युम्र सिंह तोमर

1 लाख से कम टीकाकरण वाले जिले और इनके प्रभारी मंत्री :
– आगर – 53231 – इंदर सिंह परमार
– उमरिया – 58711 – मीना सिंह
– श्योपुर – 59345 – भारत सिंह कुशवाह
– हरदा – 60128 – कमल पटेल
– अलीराजपुर – 62209 – राजवद्र्धन सिंह दत्तीगांव
– पन्ना – 69540 – बृजेंद्र प्रताप सिंह
– अनूपपुर – 72743 – बिसाहूलाल सिंह
– झाबुआ – 73139 – हरदीप सिंह डंग
– डिंडौरी – 75721 – मीना सिंह
– बड़वानी – 90403 – प्रेमसिंह पटेल
– अशोक नगर – 96167 – बृजेंद्र सिंह यादव
– दतिया – 95849 – नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी यशोधराराजे सिंधिया
– सीधी – 96778 – बिसाहूलाल सिंह

Hindi News / Bhopal / मंत्रियों के गृह क्षेत्र में टीकाकरण कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.