scriptMP में वैक्सीनेशन का महाअभियान : सुबह से ही सेंटरों पर लगी लंबी कतारें, कहीं मिल रहे इनाम, तो कहीं दिये जा रहे ऑफर | Vaccination campaign starts long queue seen on centres since morning | Patrika News
भोपाल

MP में वैक्सीनेशन का महाअभियान : सुबह से ही सेंटरों पर लगी लंबी कतारें, कहीं मिल रहे इनाम, तो कहीं दिये जा रहे ऑफर

मध्य प्रदेश में सोमवार से वैक्सीनेशन का महाअभियान की शुरुआात, सेंटरों पर सुबह से ही लगने लगीं लंबी कतारें। जानिये प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में की गई है क्या व्यवस्था।

भोपालJun 21, 2021 / 06:47 pm

Faiz

News

MP में वैक्सीनेशन का महाअभियान : सुबह से ही सेंटरों पर लगी लंबी कतारें, कहीं मिल रहे इनाम, तो कहीं दिये जा रहे ऑफर

भोपाल/ मध्य प्रदेश में सोमवार 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर से वैक्सीनेशन के महाअभियान का आगज हो गया है। महाअभियान के पहले ही दिन सुबह से मध्य प्रदेश के अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीका लगवाने वालों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे प्रदेश के बड़े शहरों में वैक्सीनेशन कराने वालों के लिये कहीं लक्की ड्रॉ तो कहीं इनाम और कहीं छुट्‌टी तक दी जा रही है। आपको बता दें कि,प्रदेशभर में लोगों का टीकाकरण करने के लिये 7 हजार वैक्सीनेशन सेंटर्स खोले गए हैं, जिनसे 10 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट सेट किया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में पाकिस्तानियों को भी लगाई जा रही वैक्सीन, जानिये यहां क्यों आए हैं ये लोग


सीएम शिवराज ने दतिया से की महाअभियान की शुरुआत

आपको बता दें कि, वैक्सीनेशन के महाअभियान में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम परासरी में जकर लोगों को जागरूक करके वैक्सीनेशन सेंटर लाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह से ही दतिया पहुंच गए थे। उन्होंने सबसे पहले दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ में माता के दर्शन कर लोगों के स्वास्थ की प्रार्थना की। इसके बाद मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के महाअभियान की औपचारिक शुरूआत की। बता दें कि, अभियान का पहला चरण 30 जून तक चलाया जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, फिर गूगल से पूछा- ‘लाश ठिकाने कैसे लगाए’


आइये जानते हैं प्रदेश के चार बड़े शहरों की क्या है वैक्सीनेशन व्यवस्था

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x823z5w

-भोपाल में कई रेस्टोरेंट दे रहे 10 से 15% का डिस्काउंट, लक्की ड्रॉ से होगा रीचार्ज

राजधानी में अलग-अलग सेंटरों पर विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि, राजधानी भोपाल में महाअभियान के पहले दिन डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे के मुताबिक, भोपाल में सोमवार को 800 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवा सकें, इसके लिये कई रेस्टारेंट संचालकों ने सोमवार को वैक्सीन लगवाने वालों को खाने के बिल पर 10 से 15 फीसदी की छूट दे रहे हैं। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने वाले को खाने के आउटलेट पर छूट मिलेगी। सोमवार को वैक्सीन लगवाने वालों को ये छूट मंगलवार को दी जाएगी। वहीं, जिला प्रशासन लकी ड्रा के जरिये हर सेंटर पर 3-3 लोगों को 200 रुपए का का मोबाइल रीचार्ज फ्री करेगा।


-इंदौर में वैक्सीन लगवाओ बस का सफर मुफ्त, जीतें इनाम

इंदौर में वैक्सीन लगवाने के लिए कई सेंटरों को सजाया गया है। सुबह से ही यहां पर लोग पहुंच गए। 18 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति जिले में बने 1052 केंद्रों में से किसी सेंटर पर भी जाकर वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवा सकते हैं। शहर में कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं। नवलखा बस स्टैंड पर वैक्सीन लगवाने पर सर्टिफिकेट दिखाकर आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। शहर के C-21 माल में वैक्सीनेशन कराने पर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर आज वैक्सीने लगवाने वाले किसी भी दफ्तर, विभाग से जुड़े लोगों को आध दिन का अवकाश दिया जा रहा है।


-ग्वालियर में वैक्सीन लगवाओं लक्की ड्रॉ के तहत घर ले जाए इनाम

जिस किसी ने भी अब तक वैक्सीन न लगवाई हो, तो उनके लिये आज शहर में बहुत अच्छा मौका है। अगर आप आज वैक्सीन लगवाते हैं तो, इनाम में LED TV, फ्रीज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल भी जीत सकते हैं। आपको सिर्फ इतना करना है कि कोई भी फोटो ID पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना है। तत्काल आपका रजिस्ट्रेशन करके आपको आपका डोज लगाया जाएगा। बता दें कि, जिले में आज 70 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।


-जबलपुर में 320 सेंटर पर 80 हजार लोगों को वैक्सीन का टारगेट

शहर में शुरु हुए इस महाअभियान के तहत सोमवार को 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। यहां पहले और दूसरे डोज के लिये अलग अलग सेंटर्स बनाए गए हैं। जिलेभर में 320 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा, सिर्फ शहर में ही 8 सेंटरों पर कोवैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज लगाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, 312 सेंटर्स पर 18 से अधिक के सभी लोगों को कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज लगाए जा रहे हैं। हर सेंटर्स पर एक स्टार प्रचारक को तैनात किया गया है, जो लोगों को लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहा है।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

Hindi News / Bhopal / MP में वैक्सीनेशन का महाअभियान : सुबह से ही सेंटरों पर लगी लंबी कतारें, कहीं मिल रहे इनाम, तो कहीं दिये जा रहे ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो