मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि मध्यप्रदेश में 5 मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एक दिन पहले ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कहा था कि अगले 48 घंटों के भीतर वैक्सीनेशन लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश के लिए फिलहाल 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरूरत पड़ेगी। सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सिन के 10 लाख डोज के आर्डर दे दिए हैं, लेकिन अभी डिलीवरी बाकी है।
इधर, खबर है कि तीन दिन पहले शुक्रवार रात को हैदराबाद से कोवैक्सिन के डेढ़ लाख डोज पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि राज्य सरकार भी छत्तीसगढ़ की तरह तरह कार्यक्रम चला सकती है।
यह भी पढ़ेंः जानें मध्य प्रदेश की स्थिति..
रजिस्ट्रेशन की स्थिति
मध्यप्रदेश में 1 मई से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया था। अब वैक्सीनेशन के लिए 77 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वैक्सीन की उपलब्धता से कुछ कार्यक्रम नहीं हो सके।
यह भी पढ़ेंः निशुल्क किया जाएगा 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण
एक नजर
यह भी पढ़ेंः इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने दी निजी अस्पताल संचालकों को चेतावनी –