scriptजॉब की तलाश में हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर बैंक समेत इन विभागों में निकली बम्पर भर्ती | urgent job vacancy in bhopal, mp, Job Alert and bank recruitment | Patrika News
भोपाल

जॉब की तलाश में हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर बैंक समेत इन विभागों में निकली बम्पर भर्ती

क्या आप भी जॉब की तलाश में हैं, या फिर सरकारी नौकरी के लिए निकल रही वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती हैं, जरूर पढ़ें पूरी खबर…

भोपालDec 09, 2022 / 12:31 pm

Sanjana Kumar

job_alert.jpg

भोपाल। अगर आप भी जॉब ढूंढ रहे हैं या फिर किसी सरकारी नौकरी की वैकेंसी के इंतजार में हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल बैंक समेत कई सरकारी विभागों में बम्पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए कल से ही आवेदन मांगे गए हैं। आप संबंधित बैंक या विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

यहां 12वीं पास आउट के लिए निकली हैं भर्ती
अगर आप 12वीं कक्षा पास आउट हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि मप्र में 12वीं पास आउट के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसमें भर्ती के बाद आपको 62000 रुपए तक सैलेरी मिलेगी। दरअसल कांस्टेब भर्ती के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती निकाली गई है। मध्य प्रदेश में जल्द ही एक्साइज कांस्टेबल पदों पर भर्तियां शुरू की जाने वाली हैं। इसके माध्यम से आबकारी विभाग में भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, एमपीपीईबी ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें कि एमपीपीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आबकारी विभाग में एक्साइज कॉन्स्टेबल के कुल 200 पद भरे जाएंगे। इनमें 149 पद बैकलॉग के एवं 51 पद रेगुलर रूप के भरे जाएंगे। बैकलॉग में 14 पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए, 58 एससी के लिए एवं 77 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। वहीं रेगुलर पदों में 8 पद अनारक्षित, 16 अति पिछड़ा वर्ग के लिए, 9 पद एससी के लिए, 12 एसटी के लिए एवं 6 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आप 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन भरने की यह प्रक्रिया 24 दिसम्बर तक जारी रहेगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इन पदों पर निकली है भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कुल 551 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 400 भर्ती जनरलिस्ट ऑफिसर एमएमजीएस स्केल 2 के लिए निकाली गई हैं। 100 पद जनरलिस्ट ऑफिसर एमएमजीएस स्केल 3 के लिए भरे जाने हैं। वहीं 25 पद फॉरेक्स/ट्रेजरी ऑफिसर के लिए भरे जाने हैं। इसके साथ ही चीफ मैनेजर-क्रेडिट के पद के लिए भी 15 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। तो अगर आप ग्रेजुएट हैं, तो इन पदों पर एप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 32 से 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप बैंक की वेबसाइट https//bankofmahar-ashtra.in पर जाकर 23 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के दौर से भी गुजरना होगा। इस जॉब के लिए आपको फॉर्म फीस भी चुकानी होगी। जनरल-ओबीसी उम्मीदवार हैं तो 1180 रुपए और एससी-एसटी से हैं तो 118 रुपए फार्म के चुकाने होंगे।

नॉर्दन कोल फील्ड में 400 से ज्यादा पदों पर निकली है वेकेंसी
नॉर्दन कॉल फील्ड में करीब 405 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत 374 पद माइनिंग सरडार ग्रेड सी के लिए भरे जाने हैं। तो सर्वेयर ग्रेड डी के लिए 31 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आयु सीमा 18 से 30 निर्धारित की गई है। हाइट भी इस जॉब के लिए प्रिफर करती है। पुरुषों की हाइट 157 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी निर्धारित है। coalindia.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2022 है। इस फॉर्म के लिए एससी और एसटी उम्मदवारों को कोई फीस नहीं चुकानी होगी, जबकि जनरल और ओबीसी को 1180 रुपए फॉर्म के भरने होंगे। इस जॉब के लिए आपको परीक्षा के एक चरण से गुजरना होगा। इसमें लिखित परीक्षा होगी।

UPPCL में जॉब के लिए यहां करें आवेदन
यूपीपीसीएनल में जॉब करना चाहते हैं, तो आपको बता दें यहां कुल 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आपके पास चार्टेड एकांउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए। uppcl.org पर जाकर आप 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 21-40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। अगर आप जनरल या ओबीसी उम्मीदवार हैं, तो फॉर्म के लिए आपको 1180 रुपए देने होंगे। एससी-एसटी उम्मीद्वार हैं तो कुल 826 रुपए चुकाने होंगे। अगर कोई करेक्शन रह जाता है तो उसे ठीक करवाने के लिए भी 300 रुपए एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। इस जॉब के लिए परीक्षा के दो चरणों से गुजरना होगा। एक लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू। सैलेरी पैकेज 56100-177500 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g6p1t

यूपी एनएचएम में हेल्द ऑफिसर की भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
यूपी NHM में हेल्थ ऑफिसर के 4000 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। जनरल के लिए 1600 पदों पर, ओबीसी के लिए 1080 पदों पर, एससी के 840 पदों पर, एसटी के 80 और ईडब्ल्यूएस के 400 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए बीएससी नर्सिंग की क्वालिफिकेशन मांगी गई है। 18-35 साल तक के उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं। upnrhm.gov.in पर जाकर 13 दिसंबर 2022 तक आवेदन भरे जा रहे हैं। सिलेक्शन आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

Hindi News / Bhopal / जॉब की तलाश में हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर बैंक समेत इन विभागों में निकली बम्पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो