इस प्रक्रिया को स्कूल में बाकायदा दो मतदान केंद्र बनाए गए। गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरु हुआ, जो दोपहर 1:00 बजे संपन्न हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल के.डी श्रीवास्तव ने पत्रिका से खास बातचीत के दौरान बताया कि, स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार 1200 मतपत्र छपवाए गए थे। इसके लिए बाकायदा मतदान दल भी बनाए गए। जिसमें मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 और पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की गईं। यही नहीं चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए गए।
सबकुछ असली चुनाव जैसा
स्कूल के इस चुनाव की खास बात ये भी रही कि इसका हर पहलु लोकसभा-विधानसभा या नगरीय निकाय चुनाव की ही तरह रहा। इस दौरान आचार संहिता भी लगी, प्रत्याशियों ने अपने अपने पक्ष में प्रचार भी किया, मतदान का दिन सुनिश्चित किया गया और अंत में मतदान भी संपन्न हो चुके हैं। वहीं, मतगणना के बाद चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं। स्कूल को नए हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय और वाइस हेड गर्ल मिल गया है।ये स्टूडेंट्स जीते चुनाव
बरखेड़ी सीएम राइज स्कूल में हुए अनोखे चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। स्कूली छात्रों द्वारा 12वीं क्लास के स्टूडेंट अनस खान को हेड बॉय चुना गया है। जबकि, 12वीं क्लास की ही अनम मंसूरी को स्कूल की हेड गर्ल चुना गया है। इसके अलावा 11वीं क्लास के स्टूडेंट शशांक धाकड़ को स्कूल का वाइस हेड बॉय चुना गया है, जबकि 11वीं क्लास की ही स्टूडेंट अलीना खान को स्कूल की वाइस हेड गर्ल चुना गया है।स्कूल प्राचार्या ने बताया अनोखे चुनाव का उद्देश्य
स्कूल प्रिंसिपल के.डी श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कराने का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक कर्तव्यों का पालन कराना है। उन्होंने बताया कि चुनाव में 4 प्रमुख पदों हेड बॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड बॉय, वाइस हेड गर्ल के लिएकुल 20 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। कक्षा 9 से 12 की कुल 570 छात्र छात्राओं ने इस चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को अपना मत प्रदान किया। पूरी चुनाव प्रक्रिया लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह संपन्न की गई, जिसमें नामांकन भरना, नामांकन वापस लेना, चुनाव प्रचार, मतदाता सूची अमिट स्याही, पोलिंग एजेंट्स आदि जानकारी शामिल थी। स्कूल के सभी छात्रों ने एक-एक कर कक्षा वार सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और चारों प्रमुख पदों का चयन कर लिया। यह भी पढ़ें- Gold Silver Price : सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां चेक कर लें लेटेस्ट रेट