भोपाल

एमपी को सड़कों के लिए जल्द मिलेगी 25 हजार करोड़ की सौगात, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Union Minister Nitin Gadkari’s gift of 25 thousand crores to MP

भोपालOct 19, 2024 / 04:00 pm

deepak deewan

Union Minister Nitin Gadkari’s gift of 25 thousand crores to MP

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज मध्यप्रदेश में हैं। वे भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में यहां “सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों” विषय पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश, नई तकनीक के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, यहां गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा- प्रदेश की उन्नति का आधार, सड़कों का विस्तार…
मध्यप्रदेश को नई सौगात
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने अहम घोषणा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश को जल्द ही ₹25 हजार करोड़ की नई सौगात मिलने वाली है। इसके लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें : Breaking- एमपी में भीषण ब्लास्ट से कई बिल्डिंग ढहीं, मलबे में दबे लोग, शुरु हुआ रेस्क्यू

प्रगति की तेज रफ्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन करीब साढ़े 15 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बेहतरीन सड़कों से मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
सीएम मोहन यादव ने कहा ​कि एमपी में निवेश के नए द्वार खुल रहे हैं। हमने मध्यप्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखला प्रारंभ की है, ताकि संभाग स्तर पर भी इंडस्ट्री लगें और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव प्रदेश की औद्योगिक विकास की संकल्पना को मूर्त रूप दे रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरीजी की गरिमामय उपस्थिति में “सड़क और पुल निर्माण में नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों” पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस दो दिवसीय सेमिनार से मध्यप्रदेश निर्धारित समय में आधारभूत ढांचों के निर्माण को सुनिश्चित करते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी को सड़कों के लिए जल्द मिलेगी 25 हजार करोड़ की सौगात, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.