भोपाल

बीएमएचआरसी में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मेडिकल कालेज की घोषणा की

यहां अब यूजी और पीजी की पढ़ाई होगी

भोपालJun 19, 2022 / 05:53 pm

deepak deewan

यहां अब यूजी और पीजी की पढ़ाई होगी

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को भोपाल आए। वे भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर— बीएमएचआरसी पहुंचे और यहां की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, चिकित्‍सा शिक्षा व गैस राहत-पुनर्वास मंत्री विश्‍वास सारंग सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ थे। इस दौरान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में कन्वर्ट करने की घोषणा की। यहां अब यूजी और पीजी की पढ़ाई होगी। मांडविया ने बीएमएचआरसी में हुई बैठक में इस फैसले से अवगत कराया।
इससे पहले स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर भोपाल गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी। इसके साथ ही उन्होंने गैस पीड़ित संगठनों से मुलाकात भी की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बीएमएचआरसी में निरीक्षण करने के साथ ही अस्पताल की समस्याओं के बारे में अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ चर्चा भी कर रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मांडविया एम्स का भी निरीक्षण करेंगे। वे केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान—सिपेट भी जाएंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल में गैस पीड़ित संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वे रेडक्रॉस सोसायटी मप्र राज्य शाखा भोपाल द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। इससे पहले केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विश्‍व सिकल सेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे। इस कार्यक्रम के बाद वे जबलपुर से रवाना होकर मध्यान्ह करीब एक बजे भोपाल पहुंचे। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया का बीएमएचआरसी और एम्स का यह पहला दौरा है। वे एम्स में रात 8 बजे तक रहेंगे। वे अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री फैकेल्टी एसोसिएशन और रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। रात्रि का भोजन भी वे एम्स में ही करेंगे।

Hindi News / Bhopal / बीएमएचआरसी में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मेडिकल कालेज की घोषणा की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.