वहीं दूसरी तरफ दूसरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मिलने गुना पहुंचे हैं। यहां पीड़ित किसान उन्हें अपनी बर्बाद हुई फसलों की जानकारी देते हुए रोने लगे, जिसपर भावुक हुए सिंधिया ने कहा कि आज, ओलावृष्टि की मार झेल रहे प्रभावित किसानों और अपने एक-एक परिजन से मिलकर मुआवजे का स्वीकृति पात्र हाथों हाथ दिलवाया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का और स्थानीय प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- मैदान में शिवराज ने उठाया बल्ला, बोले- इस बार 400 पार, VIDEO
सिंदिया ने भी किया मां की तबियत का जिक्र
फिलहाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने गुना लोकसभा सीट से उम्मीदवारी सौंपी है। इसी के चलते वो अपनी उम्मीदवारी वाले क्षेत्र गुना दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ओलावृष्टि में फसलें बर्बाद होने वाले किसानों से मौके पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान इमझरा गांव में किसानों को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद भी राजमाता की तबियत खराब होने का जिक्र किया है। उन्होंने किसानों से कहा कि मेरी मां की तबियत खराब है और आप लोगों की तबियत भी ठीक नहीं है। इसी लिए मैं आपके साथ यहां मौजूद हूं। हालांकि सिंधिया गुरुवार दोपहर 1.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।