भोपाल

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिगाड़ी व्यवस्थाएं, कलेक्टर पर भड़क उठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia बीजेपी नेताओं-कार्यकताओं ने आकर खुद व्यवस्थाएं बिगाड़ दी थीं।

भोपालJul 05, 2024 / 05:16 pm

deepak deewan

Union Minister Jyotiraditya Scindia Guna Collector Satyendra Singh Guna Circuit House

Union Minister Jyotiraditya Scindia Guna Collector Satyendra Singh Guna Circuit House एमपी के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Union Minister Jyotiraditya Scindia का शुक्रवार को रौद्र रूप सामने आया। वे गुना Guna पहुंचे थे जहां अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग सर्किट हाउस में जमा हो गए थे। यहां अव्यवस्थाएं देख ज्योतिरादित्य सिंधिया भड़क उठे। उन्होंने तुरंत कलेक्टर को तलब किया और अव्यवस्थाओं पर जमकर फटकारा। बाद में मालूम चला कि सर्किंट हाउस Guna Circuit House में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त थीं। बीजेपी नेताओं-कार्यकताओं ने आकर खुद व्यवस्थाएं बिगाड़ दी थीं।
गुना सर्किट हाउस में आमजन के लिए व्यवस्था ठीक नहीं होने से केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Union Minister Jyotiraditya Scindia गुस्सा उठे। उन्होंने कलेक्टर सत्येंद्र सिंह को बुलाकर कहा कि क्या व्यवस्थाएं हैं… यहां टेंट नहीं लगाया। बड़ा पंडाल लगाना चाहिए था। पिछली बार भी व्यवस्थाओं के संबंध में कहा था।
यह भी पढ़ें : एमपी में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन का इंजन चकनाचूर

ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भी गुना के दौरे पर आते हैं वे सर्किट हाउस में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं। शुक्रवार को शहर में पानी गिरने के बाद भी दर्जनों लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सर्किट हाउस आ गए थे लेकिन यहां अव्यवस्थाएं पसरी थीं। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को ताकीद किया—
लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए। किसी को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी करना पंडोखर सरकार को पड़ा भारी, होगी एफआइआर, कोर्ट ने दिया आदेश

कलेक्टर सत्येंद्रसिंह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा— यहां टेंट नहीं लगाया है। बड़ा पंडाल लगाकर पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी। पिछली बार भी कार्यक्रम में उचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए थे। नियमों का पालन होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री से कलेक्टर से कहा- ‘जब व्यवस्थाओं के लिए पहले ही कह दिया गया था, तो क्यों नहीं बनाई गई। ये नहीं चलेगा।’
अव्यवस्थाओं के बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों की समस्याएं-शिकायतें सुनीं। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए।

इधर बाद में यह तथ्य भी सामने आया कि सर्किट हाउस में पिछली बार की तुलना में समुचित व्यवस्थाएं की गईं थीं ​लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बिगाड़ दीं। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री को घेेरे रहे और बेचारे आमजन दूर ही खड़े रहे।

Hindi News / Bhopal / बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिगाड़ी व्यवस्थाएं, कलेक्टर पर भड़क उठे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.