भोपाल

मोहन सरकार हाई कोर्ट में, पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज

Union Carbide Waste in Pithampur: मुख्य सचिव की ओर से पेश किया जाएगा शपथ पत्र, विरोध का हवाला देकर यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के लिए मांगा जाएगा अतिरिक्त समय, हाई कोर्ट में होगी सुनवाई कब तक जलेगा कचरा… यहां पढ़ें पूरा अपडेट

भोपालJan 06, 2025 / 09:18 am

Sanjana Kumar

यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर विरोध के बीच मोहन सरकार सोमवार को हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करेगी। सरकार कचरा जलाने को अतिरिक्त समय मांगेगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन और दो लोगों के आत्मदाह के प्रयास का हवाला देंगे। हाईकोर्ट ने 6 जनवरी तक मुख्य सचिव से कचरा ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।
सरकार ने एक जनवरी को यूनियन कार्बाइड से सुरक्षा के बीच कंटेनरों से कचरा पीथमपुर पहुंचाया। इसके बाद विरोध सुलग गया। तब सरकार को कहना पड़ा कि हाईकोर्ट के सामने स्थिति पेश करेंगे। तब तक कचरा जलाने की कार्रवाई शुरू नहीं होगी।
पीथमपुर बचाओ समिति अध्यक्ष डॉ. हेमंत हिरोले के नेतृत्व में दल रामकी प्लांट गया। वहां कंटेनर की सील लगी देख संतोष जताया। उन्होंने बताया कि मिट्टी-पानी के सैंपल की इंदौर की एनएबीएल सर्टिफाइड चौकसी लैब में जांच कराई। इसकी रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट के समक्ष रखी जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई

पीथमपुर में रासायनिक कचरा जलाने पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में पीथमपुर में कचरा जलाने पर रोक की मांग की है। कहा गया कि इस फैसले से पहले पीथमपुर के लोगों से सलाह नहीं ली। रेडिएशन का खतरा हो सकता है, यहां मेडिकल फैसिलिटी भी नहीं है।
ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर डॉक्टर्स ने उठाए सवाल- कचरा जहरीला नहीं तो रिपोर्ट में देरी क्यों?


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / मोहन सरकार हाई कोर्ट में, पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.