गौरतलब है कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 7 जनवरी तक यूका के कचरे के निस्तारण की मियाद तय की है। बैठक में यह तय हुआ कि प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कचरा निस्तारण के बारे में मंत्री और पार्टी नेताओं से बात करेंगे। एसीएस राजेश राजौरा पीथमपुर जाकर लोगों से बात करेंगे।
सीएम ने कहा मैं और मेरी सरकार जनता के साथ है। कचरा कोर्ट के आदेश पर ही पीथमपुर भेजा है। हमारे लिए जनता भी सर्वोपरि है। इसलिए हम यह प्रयास कर रहे हैं कि कोर्ट के आदेश का पालन भी हो और जनता को भी किसी प्रकार का नुकसान न हो।
शुक्रवार को ऐसे थे हालात
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे ने औद्योगिक नगरी पीथमपुर में विरोध की आग लगा दी। शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे दो लोगों ने पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया। भारी विरोध के बाद सरकार ने देर रात बैठक कर हाईकोर्ट से कचरा निस्तारण के लिए और समय मांगने का फैसला लिया। इससे पहले पीथमपुर में 9 घंटे तक प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारी जगह-जगह आमने-सामने होते रहे। पुलिस को 2 बार लाठीचार्ज करना पड़ा। चौतरफा प्रदर्शन के बाद हालात संभालने में अफसरों के पसीने छूट गए। उग्र प्रदर्शनकारियों को वाटर कैनन का प्रयोग कर खदेड़ा। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे मुंबई-आगरा और स्टेट हाइवे महूनीम च पर भी चकाजाम कर दिया। इससे दोनों हाइवे पर घंटों आवाजाही बाधित रही। उग्र भीड़ तारपुरा गांव में 337 टन जहरीले कचरे से भरे कंटेनरों तक पहुंचने के लिए भी बढ़ी, पर रामकी इंसीनरेटर के परिसर को पुलिस ने घेर लिया। भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने आगे आकर मोर्चा संभाला।
विरोध में आत्मदाह का प्रयास, खुद को लगाई आग
दोपहर में प्रदर्शन के बीच राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया। इसके बाद लोगों ने तारापुरा रोड पर रामकी कंपनी की ओर कूच कर दिय। प्रशासन ने बेरिकेडिंग कर भीड़ को रोका, लेकिन लोग आगे बढऩे का प्रयास करते रहे। कुछ लोगों ने पहाड़ी पर चढ़कर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भी भीड़ को खदेडऩा शुरू किया और दूसरी बार लाठीचार्ज किया।विधायक बोलीं- मुझे किसी ने नहीं बताया
धार विधायक नीना वर्मा ने सीएम के साथ बैठक में कहा, मुझे किसी ने बताया ही नहीं कि पहले पीथमपुर में कब कचरा जलाकर टेस्ट किया, उसके या परिणाम रहे। पर्यावरण पर प्रभाव संबंधी रिपोर्टों पर भी अनभिज्ञता जाहिर की।9 घंटे यूं हंगामा
– सुबह 09 बजे: आमरण अनशन पर बैठे युवा संदीप रघुवंशी, सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थन में बस स्टैंड पर भीड़ जुटी। -सुबह 10:30 बजे: छत्रछाया गेट के बाहर टायर जला चक्काजाम। – दोपहर 12:15 बजे: बस स्टैंड पर आत्मदाह का प्रयास। – दोपहर 01 बजे: रामकी कंपनी के बाहर पथराव व लाठीचार्ज। – दोपहर 2:30 बजे: रामकी के बाहर निषेधाज्ञा, प्रदर्शन पर रोक।
– दोपहर 03 बजे: महू-नीमच फोरलेन पर चक्काजाम। – अपराह्न 04 बजे: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम। – शाम 05.30 बजे: कलेक्टर की प्रदर्शनकारियों से चर्चा। – शाम 6.00 बजे : अनशन स्थल पहुंचे अफसर, बातचीत के बाद धरना खत्म।