भोपाल

पीथमपुर में विरोध की आग, देर रात तक चली चर्चा, सीएम ने कहा कोर्ट से मांगेंगे समय, अभी नहीं जलेगा कचरा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर पीथमपुर में विरोध की आग देख सीएम मोहन यादव ने देर रात ली बैठक, सीएम ने कहा, ‘प्रयास करेंगे कि कोर्ट के आदेश का पालन भी हो और जनता का नुकसान भी न हो’

भोपालJan 04, 2025 / 08:48 am

Sanjana Kumar

सीएम के साथ देर रात बैठक में मौजूद अफसर-मंत्री और एडवोकेट जनरल।

Union Carbide Waste Disposal in Pithampur: यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर के प्लांट में जलाने के विरोध को देख मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात बैठक बुलाकर विमर्श किया। विधि विभाग के अफसरों, एडवोकेट जनरल से भी परामर्श किया। बैठक में कोर्ट के आदेश और वहां दिए शपथपत्र, रिपोर्ट साझा की। संबंधित पक्षों से बातचीत कर भ्रम दूर करने की जिम्मेदारियां सौंपी। सीएम बोले, जनभावनाओं का आदर करते हुए सोमवार को हाईकोर्ट को समस्त परिस्थितियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों से अवगत कराएंगे। कचरा निस्तारण के लिए और समय मांगा जाएगा।
गौरतलब है कि जबलपुर हाईकोर्ट ने 7 जनवरी तक यूका के कचरे के निस्तारण की मियाद तय की है। बैठक में यह तय हुआ कि प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कचरा निस्तारण के बारे में मंत्री और पार्टी नेताओं से बात करेंगे। एसीएस राजेश राजौरा पीथमपुर जाकर लोगों से बात करेंगे।
सीएम ने कहा मैं और मेरी सरकार जनता के साथ है। कचरा कोर्ट के आदेश पर ही पीथमपुर भेजा है। हमारे लिए जनता भी सर्वोपरि है। इसलिए हम यह प्रयास कर रहे हैं कि कोर्ट के आदेश का पालन भी हो और जनता को भी किसी प्रकार का नुकसान न हो।

शुक्रवार को ऐसे थे हालात

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे ने औद्योगिक नगरी पीथमपुर में विरोध की आग लगा दी। शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे दो लोगों ने पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया। भारी विरोध के बाद सरकार ने देर रात बैठक कर हाईकोर्ट से कचरा निस्तारण के लिए और समय मांगने का फैसला लिया। इससे पहले पीथमपुर में 9 घंटे तक प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारी जगह-जगह आमने-सामने होते रहे।
पुलिस को 2 बार लाठीचार्ज करना पड़ा। चौतरफा प्रदर्शन के बाद हालात संभालने में अफसरों के पसीने छूट गए। उग्र प्रदर्शनकारियों को वाटर कैनन का प्रयोग कर खदेड़ा। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे मुंबई-आगरा और स्टेट हाइवे महूनीम च पर भी चकाजाम कर दिया। इससे दोनों हाइवे पर घंटों आवाजाही बाधित रही। उग्र भीड़ तारपुरा गांव में 337 टन जहरीले कचरे से भरे कंटेनरों तक पहुंचने के लिए भी बढ़ी, पर रामकी इंसीनरेटर के परिसर को पुलिस ने घेर लिया। भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने आगे आकर मोर्चा संभाला।

विरोध में आत्मदाह का प्रयास, खुद को लगाई आग

दोपहर में प्रदर्शन के बीच राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल ने खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया। इसके बाद लोगों ने तारापुरा रोड पर रामकी कंपनी की ओर कूच कर दिय। प्रशासन ने बेरिकेडिंग कर भीड़ को रोका, लेकिन लोग आगे बढऩे का प्रयास करते रहे। कुछ लोगों ने पहाड़ी पर चढ़कर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भी भीड़ को खदेडऩा शुरू किया और दूसरी बार लाठीचार्ज किया।

विधायक बोलीं- मुझे किसी ने नहीं बताया

धार विधायक नीना वर्मा ने सीएम के साथ बैठक में कहा, मुझे किसी ने बताया ही नहीं कि पहले पीथमपुर में कब कचरा जलाकर टेस्ट किया, उसके या परिणाम रहे। पर्यावरण पर प्रभाव संबंधी रिपोर्टों पर भी अनभिज्ञता जाहिर की।

9 घंटे यूं हंगामा

– सुबह 09 बजे: आमरण अनशन पर बैठे युवा संदीप रघुवंशी, सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थन में बस स्टैंड पर भीड़ जुटी।

-सुबह 10:30 बजे: छत्रछाया गेट के बाहर टायर जला चक्काजाम।
– दोपहर 12:15 बजे: बस स्टैंड पर आत्मदाह का प्रयास।

– दोपहर 01 बजे: रामकी कंपनी के बाहर पथराव व लाठीचार्ज।

– दोपहर 2:30 बजे: रामकी के बाहर निषेधाज्ञा, प्रदर्शन पर रोक।
– दोपहर 03 बजे: महू-नीमच फोरलेन पर चक्काजाम।

– अपराह्न 04 बजे: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम।

– शाम 05.30 बजे: कलेक्टर की प्रदर्शनकारियों से चर्चा।

– शाम 6.00 बजे : अनशन स्थल पहुंचे अफसर, बातचीत के बाद धरना खत्म।

सीएस अफसरों को बताएंगे जरूरत क्यों?

मुख्य सचिव अफसरों को ब्रीफ करेंगे कि कचरा निस्तारण की जरूरत क्यों पड़ी। कचरा भेजने के पहले पर्यावरण संबंधी अध्ययन किया जा चुका है। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक नीना वर्मा मौजूद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / पीथमपुर में विरोध की आग, देर रात तक चली चर्चा, सीएम ने कहा कोर्ट से मांगेंगे समय, अभी नहीं जलेगा कचरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.