भोपाल

नई शराब दुकानें खोले जाने के प्रस्ताव पर बीजेपी में उठे विरोध के सुर, उमा भारती ने कही बड़ी बात

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद शराब पर छिड़ा सियासी संग्राम, उमा भारती ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध..

भोपालJan 21, 2021 / 06:29 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के शराब की नई दुकानें खोले जाने के बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गर्मा गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने भी इसका विरोध किया है और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आठ ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

 

‘थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया नहीं होने देते शराबबंदी’
उमा भारती ने नई शराब दुकानें खोले जाने को लेकर अपना विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर एक के बाद एक आठ ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने यहां तक लिखा कि थोड़े से राजस्व का लालच और माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करते हुए लिखा है कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां शराबबंदी की तैयारी की जानी चाहिए।

https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

पहला ट्वीट
अपने पहले ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने के बारे में सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है @ChouhanShivraj जी का यह वक्तव्य अभिनंदनीय है।

https://twitter.com/umasribharti/status/1352167380114239489?ref_src=twsrc%5Etfw

दूसरा ट्वीट
अपने दूसरे ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि कोरोनाकाल के लॉकडाउन के समय पर लगभग शराबबंदी की स्थिति रही इससे यह तथ्य स्पष्ट हो गया है कि अन्य कारणों एवं कोरोना से लोगों की मृत्यु हुई किंतु शराब नहीं पीने से कोई नहीं मरा।

https://twitter.com/umasribharti/status/1352167382416990209?ref_src=twsrc%5Etfw

तीसरा ट्वीट
अपने तीसरे ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि अभी हाल में उप्र एवं मप्र में शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई सड़क दुर्घटनाओं के अधिकतर कारण तो ड्राइवर का शराब पीना ही होता है यह बड़े आश्चर्य की बात है कि शराब मृत्यु का दूत है फिर भी थोड़े से राजस्व का लालच एवं शराब माफिया का दबाव शराबबंदी नहीं होने देता है।

https://twitter.com/umasribharti/status/1352167384803524613?ref_src=twsrc%5Etfw
चौथा ट्वीट
अपने चौथे ट्वीट में उमा ने लिखा कि अगर देखा जाए तो सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है जैसे मां जिसकी जिम्मेदारी अपने बालक को पोषण करते हुए रक्षा करने की होती है वही मां अगर बच्चे को जहर पिला दे तो, सरकारी तंत्र के द्वारा शराब की दुकाने खोलना ऐसे ही है।
https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw

पांचवा ट्वीट
अपने पांचवे ट्वीट में उमा ने लिखा कि मैं तो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से इस ट्वीट के माध्यम से सार्वजनिक अपील करती हूं कि जहां भी भाजपा की सरकारें हैं उन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी की तैयारी करिए।

https://twitter.com/BJP4Bihar?ref_src=twsrc%5Etfw

छठा ट्वीट
अपने छठवें ट्वीट में उमा ने लिखा कि राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने का दबाव रहता है बिहार की भाजपा की जीत यह साबित करती है कि शराबबंदी के कारण ही महिलाओं ने एकतरफा वोट नीतीश कुमार जी को दिये।

https://twitter.com/umasribharti/status/1352167391627673600?ref_src=twsrc%5Etfw

सातवां ट्वीट
सातवें ट्वीट में उमा ने लिखा कि शराबबंदी कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है शराब बंदी से राजस्व को हुई क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता है किंतु शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं छोटी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह हैं तथा देश एवं समाज के लिए कलंक है।

https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw

आठवां ट्वीट
आठवें ट्वीट में उमा ने लिखा कि कानून व्यवस्था को मेंटेन करने के लिए हजारों करोड़ रूपये खर्च होते हैं समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए शराबबंदी एक महत्वपूर्ण कदम है इस पर एक डिबेट शुरू की जा सकती है।

देखें वीडियो- पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे वन मंत्री विजय शाह

Hindi News / Bhopal / नई शराब दुकानें खोले जाने के प्रस्ताव पर बीजेपी में उठे विरोध के सुर, उमा भारती ने कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.