पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 741, अब तक 53 ने गवाई जान
पढ़ें ये खास खबर- Fact Check : गरम पानी में नमक-सिरका मिलाकर गरारे करने से कोरोना ठीक होने का दावा, सामने आई सच्चाई
घर पर इस तरह बनाएं बॉक्स
SAF सातवीं बटालियन के एक आला अधिकारी के मुताबिक, इस खास तरह के सैनिटाइजिंग बॉक्स को आप अपने घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक खाली बॉक्स की जरूरत पड़ेगी। इसके अंदर दो यूवी लैंप, एक पावर एडॉप्टर, दो चोक और सिल्वर फॉयल की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने बताया कि, एक सैनिटाइजिंग बॉक्स बनाने में करीब 1700 रुपए खर्च होंगे। बता दें कि, इस बॉक्स में उन कपड़ों, बेड शीट्स, सोफा कवर आदि उन चीजों को सैनिटाइज कर सकते हैं, जिन्हें हम आमतौर पर रोजाना नहीं धोते। इसलिए आम लोगों के लिए ये बॉक्स बेहद कारगर साबित हो सकता है।
पढ़ें ये खास खबर- Coronavirus Prevention : क्या आप भी लंबे समय तक लगाए रहते हैं मास्क? तो ध्यान रखें ये बातें
IIT रोपड़ की तकनीक से बना बॉक्स
SAF के अफसर के मुताबिक, ये ब़क्स इसलिए भी कारगर है क्योंकि, इस बॉक्स की इनवेंशन आईआईटी रोपड़ द्वारा की गई है। इसे अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजेशन तकनीक के आधार पर बनाया गया है। किसी भी कपड़े को सैनिटाइज करने के लिए उसे 30 मिनट के लिए सैनिटाइजिंग बॉक्स में रखना होता है। इसके बाद पावर ऑफ करके 10 मिनट तक बॉक्स बंद ही रहने दिया जाता है। यूवी लैंप की वजह से इतनी देर में यूनिफॉर्म सैनिटाइज हो जाती है, जिसपर किसी तरह के संक्रमण होने का शक बाकि नहीं रहता।