भोपाल

प्राचार्यों की भर्ती पर यूजीसी का बड़ा फैसला, खाली हैं 400 पद

कोर्ट ने उच्च शिक्षा विभाग और यूजीसी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

भोपालNov 17, 2021 / 04:49 pm

Subodh Tripathi

प्राचार्यों की भर्ती पर यूजीसी का बड़ा फैसला, खाली हैं 400 पद

भोपाल. सरकारी कॉलेजों में प्राचार्य के पदों पर सीधी भर्ती करने की राज्य सरकार की मंशा को झटका लगा है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी यूजीसी नियमन 30 जुलाई 2018 को लागू किए बिना ही ने स्नातक प्राचार्य के पदों पर भर्ती करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने वर्तमान लागू नियमों में यूजीसी के प्रावधानों को लागू किए बिना भर्ती करने पर रोक लगा दी है।


यूजीसी प्रावधानों के अनुरूप भर्ती नियमों में बदलाव नहीं होने पर प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ व मप्र शिक्षक संघ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रक्रिया को रुकवाने की अपील की थी। इस पर कोर्ट ने उच्च शिक्षा विभाग और यूजीसी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा था कि यूजीसी के प्रावधानों के विरूद्ध कोई भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। भर्ती नियमों में यूजीसी वेतनमान को बिना छेड़छाड़ किए सभी संवर्गों के लिए लागू किया जाए, राज्य शासन अपनी सुविधा अनुसार आंशिक परिवर्तन करें, कोर्ट के इस आदेश के कारण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य भर्ती पर फिलहाल रोक लग गई है। जबकि अभी भर्ती के लिए विज्ञापन ही जारी नहीं हो सका था, स्नातक प्राचार्य के करीब 400 खाली हैं।

महाकाल का प्रसाद खरीदने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं आपके साथ भी न हो जाए ये धोखा

Hindi News / Bhopal / प्राचार्यों की भर्ती पर यूजीसी का बड़ा फैसला, खाली हैं 400 पद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.