scriptसोशल मीडिया पर हुआ किशोरी को प्यार, घर वालों को बिना बताए निकल पड़ी मिर्जापुर, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा | Two minors fell in love on social media police cought girl | Patrika News
भोपाल

सोशल मीडिया पर हुआ किशोरी को प्यार, घर वालों को बिना बताए निकल पड़ी मिर्जापुर, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

सोशल मीडिया पर हुआ दो नाबालिगों को प्यार, किशोर के बुलाने पर घर वालों से छुपकर मिर्जापुर जा रही थी किशोरी, पुलिस ने भोपाल स्टेशन पर पकड़ा।

भोपालOct 31, 2020 / 05:00 pm

Faiz

news

सोशल मीडिया पर हुआ किशोरी को प्यार, घर वालों को बिना बताए निकल पड़ी मिर्जापुर, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

भोपाल/ सोशल मीडिया पर किसी भी दो अंजान लोगों में दोस्ती होना आम सी बात है। लेकिन, जब दोस्ती प्यार में बदल जाए और दोनो नाबालिग हों, तो गैरकानूनी माना जाता है। ऐसा ही एक नाबालिगों के प्यार का मामला राजधानी भोपाल में सामने आया। दरअसल, दो साल पहले दो नाबालिगों के बीच हुई सोशल मीडिया पर दोस्ती कब प्यार में बदल गई, ये दोनो को पता ही नहीं चला। हद तो तब हो गई, जब किशोर द्वारा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर बुलाने पर 15 वर्षीय किशोरी घर वालों को बताए बिना मिर्जापुर जाने के लिए घर से निकल पड़ी। हालांकि, किशोरी के भाई की समझदारी के साथ साथ चाइल्ड लाइन और पुलिस की सतर्कता से समय रहते किशोरी भोपाल स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया।

वहीं, चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति की संयुक्त कार्रवाई से मिर्जापुर में रह रहे किशोर को वीडियो कॉल के जरिये काउंसलिंग कर समझाइश दी गई। बता दें कि, किशोरी की मां की मौत हो चुकी है। पिता लकवा के मरीज हैं। एक बड़ा भाई है, जो स्वयं अपने घर का जिम्मेदार है। पुलिस को दो जानकारी के मुताबिक, भाई ने जब बहन के मोबाइल पर कुछ आपत्तिजनक फोटो देखे, जिसपर शक होने पर उसने किशोरी को डांट भी लगाई थी। इसके बाद से ही किशोरी घर से बेग में सामान रखकर गायब हो गई थी।

 

पढ़ें ये खास खबर- भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को नचाने पर विवाद, वीडियो वायरल


भाई ने चाइल्ड लाइन पर फोन कर कही ये बात

किशोरी के भाई ने चाइल्ड लाइन पर फोन लगाकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन को डांटने के बाद से ही वो घर से गायब है। चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि, उन्होंने भाई से फोटो लेकर पुलिस अधिकारियों को भेजा। आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे चाइल्ड लाइन और पुलिस सभी किशोरी की तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद किशोरी भोपाल स्टेशन पर बैठी मिल गई। बाल कल्याण समिति सदस्य राजीव जैन के मुताबिक, किशोरी को समिति के पास लाकर परिजन को सौंप दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले हुई इनकी चांदी


बोला- मैं उसे दुखी नहीं देख सकता

किशोरी ने भाई द्वारा डांटने की बात दोस्त को बताई तो उसने ट्रेन की ई-टिकट कराकर उसके पेटीएम में 5 हजार रुपए रास्ते के खर्च के लिए डाल दिए थे। वो यूपी जाकर किशोर के साथ शादी करना चाहती थी। इधर, किशोर भी स्वीकारकर चुका है कि, वो किशोरी से बहुत प्यार करता है और उसे दुखी नहीं देख सकता। बाल कल्याण समिति ने बताया कि, जब किशोर को पता चला कि, किशोरी ने घर छोड़ दिया है, तो उसने अपने घर से पांच हजार रुपए चुराकर किशोरी को भेजे थे। समिति सदस्यों ने यूपी की बाल कल्याण समिति की संयुक्त काउंसिलिंग तो की हा, साथ ही किशोर के परिवार को भी इस संबंध में जानकारी दे दी है।

Hindi News / Bhopal / सोशल मीडिया पर हुआ किशोरी को प्यार, घर वालों को बिना बताए निकल पड़ी मिर्जापुर, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.