टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को यह एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस के मुताबिक 23 साल का भावेश और 32 साल का आर्यन ऐशबाग इलाके के जागृति नगर में रहते थे। दोनों ही अपने अन्य दोस्त की जन्म दिन की पार्टी मनाने रविवार को रातीबड़ इलाके में गए थे। देर रात तक पार्टी करने के बाद जब यह दोनों रात करीब डेढ़ बजे प्लेटिनम प्लाजा के पास से गुजर रहे थे, तभी इनकी तेज रफ्तार एक्टिवा डिवाइडर से टकरा गई।
किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, थोड़ी देर में ही एंबुलेंस वहां पहुंच गई थी। डिवाइडर से टकराते ही भावेश और आर्यन सिर के बल सड़क पर गिर गए। भावेश ने तो सिर में गंभीर चोट आने पर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
आर्यन की सांसे चल रही थी, उसे पहले जेपी अस्पताल ले जाया गया, वहां से हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां थोड़ी देर बाद आर्यन ने भी दम तोड़ दिया। इनकी एक्टिवा किस कारण से डिवाइडर से टकराई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।