scriptबर्थडे पार्टी से लौट रहे दो दोस्तों की मौत, डिवाइडर से टकराकर सिर के बल गिरे थे | two killed in road accident near platinum plaza tt nagar police station | Patrika News
भोपाल

बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो दोस्तों की मौत, डिवाइडर से टकराकर सिर के बल गिरे थे

two killed in road accident: 23 साल का भावेश और 32 साल दोनों ही दोस्त अपने अन्य दोस्त की जन्म दिन की पार्टी मनाने रातीबड़ इलाके में गए थे।

भोपालNov 11, 2024 / 06:34 pm

Manish Gite

two killed in road accident
road accident: राजधानी भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा क्षेत्र में रविवार रात को दो दोस्तों की मौत हो गई। यह दोनों ही अपने रातीबड़ इलाके में जन्म दिन की पार्टी में गए थे। एक्टिवा पर जाते समय इनका वाहन डिवाइडर से टकरा गया था। इसके बाद दोनों सिर के बल सड़क पर गिर गए थे।
टीटी नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को यह एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस के मुताबिक 23 साल का भावेश और 32 साल का आर्यन ऐशबाग इलाके के जागृति नगर में रहते थे। दोनों ही अपने अन्य दोस्त की जन्म दिन की पार्टी मनाने रविवार को रातीबड़ इलाके में गए थे। देर रात तक पार्टी करने के बाद जब यह दोनों रात करीब डेढ़ बजे प्लेटिनम प्लाजा के पास से गुजर रहे थे, तभी इनकी तेज रफ्तार एक्टिवा डिवाइडर से टकरा गई।
किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, थोड़ी देर में ही एंबुलेंस वहां पहुंच गई थी। डिवाइडर से टकराते ही भावेश और आर्यन सिर के बल सड़क पर गिर गए। भावेश ने तो सिर में गंभीर चोट आने पर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
आर्यन की सांसे चल रही थी, उसे पहले जेपी अस्पताल ले जाया गया, वहां से हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां थोड़ी देर बाद आर्यन ने भी दम तोड़ दिया। इनकी एक्टिवा किस कारण से डिवाइडर से टकराई, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhopal / बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो दोस्तों की मौत, डिवाइडर से टकराकर सिर के बल गिरे थे

ट्रेंडिंग वीडियो