कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिलाओं का स्वागत खादी की माला पहानकर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खादी बोर्ड की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज और विशेष अतिथि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की एमडी अनुभा श्रीवास्तव थीं। इस मौके पर दोनों ने भी खादी निर्मित परिधान पहनकर रैंप वॉक भी किया। स्मिता ने कहा कि यंग जनरेशन भी अब हैंडलूम के प्रति आकर्षित हो रही है। खादी को विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। वहीं, अनुभा ने हैंडलूम के महत्व के बारे में बताया।
साड़ी स्पीक ग्रुप ने मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में किए कार्यक्रम
कार्यक्रम की आयोजक रश्मि गोल्या ने बताया कि इस बार की थीम एक टुकड़ा खादी का रखकर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य खादी को प्रमोट करना था। इससे हमारे बुनकरों को रोजगार उपलब्ध होता है। इससे हमारी विरासत को संवारने का मौका भी मिलेगा। मेंबर्स अपने साथ एक साड़ी गिफ्ट में लेकर आईं, जिसे नगर निगम की सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा।