मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष व सचिव पर केस दर्ज किया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है। टीआइ नीरज मेड़ा के मुताबिक केस में लोगों के बयान लिए जा रहे है। अभी तक 20 बयान हो चुके है। लोगों का आरोप है कि जब बावड़ी की छत पुरानी थी तो फिर वहां आयोजन के नाम पर भीड़ इकट्ठा नहीं की जानी थी। पुलिस ने कुछ घायलों के भी बयान लिए हैं। तीन घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर है।
बहन के अंतिम संस्कार के लिए आया जुड़वा भाई हुआ बदहवास
इस हादसे में 23 साल की मनीषा मोटवानी की भी मौत हुई है। मृतका मनीषा का करीब 8 महीने पहले ही विवाह हुआ था। मनीषा का जुड़वा भाई मोहित दुबई में रहता है। मनीषा की मौत की जानकारी उससे छिपाकर सिर्फ तबीयत खराब होने का बताकर उसे घर बुलाया था। परिचितों के मुताबिक मोहित शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचा तो वहां उसे बहन के निधन का पता चल गया। बहन की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह जैसे तैसे इंदौर आया और शनिवार को भाई की उपस्थिति में बहन का अंतिम संस्कार हुआ। बहन को खोने के कारण भाई मोहित बदहवास हो गया है।