भोपाल

ट्यूशन टीचर के भाई ने बच्ची से किया रेप, पोर्न देखने का आदि है आरोपी

भोपाल में महिला ट्यूटर के भाई द्वारा 7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

भोपालSep 28, 2021 / 07:34 pm

Faiz

ट्यूशन टीचर के भाई ने बच्ची से किया रेप, पोर्न देखने का आदि है आरोपी

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला ट्यूटर के भाई द्वारा 7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, बालिका के साथ दो अन्य बालक भी महिला ट्यूटर से पढ़ते हैं। घटना के समय ट्यूटर किसी आयोजन में गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने बालिका के साथ ट्यूशन पढ़ने आए अन्य दो बालकों को चॉकलेट देकर ये कहते हुए घर भेज दिया कि, आज टीचर नहीं हैं, वो घर जाएं। लेकिन, आरोपी ने उनमें से बच्ची को रोक लिया। दर्ज शिकायत के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने मासूम के साथ दुराचार किया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि, आरोपी पोर्न फिल्में देखने का आदि है। घटना को अंजाम देने से पहले भी उसने इस तरह की फिल्म ही देखी, थी, जिसके बाद उसने इस अपराध को अंजाम दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- पाइल्स के ऑपरेशन के बाद हुआ कैंसर, मरीज ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप


क्या कहती है पुलिस?

बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के अनुसार, इलाके की 7 वर्षीय बच्ची दूसरी कक्षा की छात्रा है। वो मोहल्ले में रहने वाले 21 वर्षीय अंकित मालवीय की बहन से ट्यूशन पढ़ने आती थी। अंकित के परिवार में माता-पिता और दो बहनें हैं। बड़ी बहन माता-पिता के साथ गुजरात गई है। पिता गुजरात में कारपेंटर का काम करते हैं। घर में अंकित और उसकी छोटी बहन है।


अन्य दो बालकों को चॉकलेट देकर किया रवाना

रोजाना की तरह सोमवार शाम घर में दो छात्र और बच्ची ट्यूशन पढ़ने आए। इस दौरान घर पर आरोपी अंकित और तीनों बच्चे थे। अंकित ने बच्चों को कुछ देर पढ़ाया और फिर बहाने से कहा कि, तुममे से जो भी जल्दी सवाल हल कर देगा, उसे चॉकलेट दूंगा, साथ ही उसे छुट्टी भी दे दूंगा। दोनों बच्चों के काम करते ही आरोपी ने उन्हें चॉकलेट देकर छुट्टी दे दी, लेकिन बच्ची को रोक लिया। दोनों बालकों के जाने के बाद आरोपी ने बच्ची के से दुराचार किया।


इस तरह हुआ खुलासा

मासूम पीड़िता जब घर पहुंची, तो उसने अपने घरवालों को घटना के संबंध में बताया। इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पोर्न देखने का आदि है।

 

पाइल्स का इलाज कराने पर हुआ कैंसर, देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / ट्यूशन टीचर के भाई ने बच्ची से किया रेप, पोर्न देखने का आदि है आरोपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.