scriptभोपाल बने मेडिकली स्मार्ट सिटी | Try to Bhopal Medical Smart City | Patrika News
भोपाल

भोपाल बने मेडिकली स्मार्ट सिटी

शहर को सुलभ, सस्ती व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराकर मेडिकली स्मार्ट सिटी बनाया जाए।

भोपालOct 11, 2015 / 04:05 pm

Juhi Mishra

Medical Hub

Medical Hub

(यह तस्वीर प्रतीकात्मक है।)

भोपाल। शहर को सुलभ, सस्ती व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराकर मेडिकली स्मार्ट सिटी बनाया जाए। चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल हब का निर्माण और एम्बुलेंस के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित किया जाए।

2000 सीटों का कन्वेंशन सेंटर लेगा आकार
यह विचार राजधानी के चिकित्सकों ने भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में शनिवार रात को होटल जहानुमा पैलेस में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किए। महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि शहर को टॉप 20 की सूची में लाने के लिए शहर के हर वर्ग से चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी। रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। शर्मा ने बताया कि शामला हिल्स स्थित नगर निगम के गेस्ट हाउस में 2000 सीटों का कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। महापौर से स्वीकारा कि सीवेज नेटवर्क शहर की बड़ी समस्या है इसे जल्द दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

कुछ ऐसे आए सुझाव
हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब आदमी का उत्थान नहीं होगा, तब तक हम स्मार्ट नहीं हो सकते और अति गरीब की सेवा को अपडेट किया जाना चाहिए। डॉ. ललित श्रीवास्तव ने कहा, गैस पीडि़तों के स्मार्ट कार्ड बनने से उनका संपूर्ण डाटा उपलब्ध रहता है और उन्हें उपचार में सुविधा रहती है। श्रीवास्तव ने केज्यूल्टी मेडिकल डिपार्टमेंट को मजबूत बनाने की मांग की।

डॉ. उमेश शारदा ने अस्पतालों का विकेन्द्रीकरण होने की वकालत करते हुए कहा कि दो-चार वार्डों को मिलाकर एक अस्पताल होना चाहिए। डॉ. रणधीर सिंह ने स्मार्ट मिड सिटी बनाने की मांग की।

यह उठी मांग
0 शहर में मौजूद मेडिकल सुविधा के लिए मोबाइल एप बनाया जाए, जिसमें चिकित्सा के सभी आयामों को शामिल किया जाए। 
0 शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और धार्मिक स्थलों के नाम पर हो रहे अतिक्रमणों पर सख्ती बरती जाए।
0 पूर्व महापौर डॉ. आरके बिसारिया ने कहा शहर के हर व्यक्ति का मेडिकल इंश्योरेंस होना चाहिए।
0 डॉ. एनपी मिश्रा ने कहा कि स्र्माट सिटी का स्ट्रैक्चर तय होना चाहिए, आबादी पर सैटैलाइट शहर बनाए जाएं। शहर के ढांचे के साथ खिवाड़ नहीं किया जाए।

Hindi News / Bhopal / भोपाल बने मेडिकली स्मार्ट सिटी

ट्रेंडिंग वीडियो