राजधानी भोपाल के साकेत नगर इलाके में रहने वाले कैलाश शर्मा ने हर महीने भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान होकर अपनी छत पर तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। वे बताते हैं कि, पिछले महीने ही दो हजार रुपए का बिल आया था। अब बिजली बिल से राहत मिलेगी। वे अकेले ऐसे सख्स नहीं हैं, जिन्होंने रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाया हो। भोपाल में करीब 850 लोग हैं, जो घर पर ही बिजली पैदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सूने मकान में लाखों की चोरी, शातिराना ढंग से चोरों ने उड़ाए नगदी और जेवर
तीन गुना बढ़ी डिमांड
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार, वर्ष 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक 2582 आवेदन आए हैं। इनमें से 1440 घरेलू सोलर प्लांट लग चुके हैं। कंपनी के क्षेत्र में सबसे अधिक भोपाल में 60 प्रतिशत प्लांट लगे हैं। लोगों को करीब 4 करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी जा चुकी है। अब तक 6.14 मेगावाट के कनेक्शन किए जा चुके हैं। जानकारों के अनुसार, इससे न सिर्फ लोगों को बिजली बिलों में राहत मिल रही है, बल्की यह पर्यावरण के भी अनुकूल है। भोपाल समेत प्रदेश भर में पिछले डेढ़ साल के दौरान 7000 से ज्यादा घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगे हैं। इस साल सोलर प्लांट की डिमांड पिछले साल की अपेक्षा 3 गुना बढ़ी है।
इसलिए बढ़ रहा रुझान
-सोलर सिस्टम से बिजली का बिल बहुत कम हो जाता है।
-सरकार की ओर से वर्तमान में सब्सिडी दी जा रही है।
-इलेक्ट्रिक उपकरणों की संख्या हर घर में बढ़ रही है।
-भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में होंगे तब बिजली की जरूरत और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- यंग और सेहतमंद हैं तब भी बढ़ता है हॉर्ट अटैक का खतरा, आज ही इन चीजों से कर लें तौबा
ऐसे मिलता है फायदा
यदि किसी ने छत पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया, तो महीने में 350 यूनिट बिजली बनती है। अगर आपकी खपत इससे अधिक यूनिट हो रही है, तो केवल उतनी ही यूनिट का बिजली बिल आपको विद्युत कंपनी को चुकाना होगा। अगर आपकी खपत 300 यूनिट ही है तो अधिक उत्पादन होने वाली बिजली ग्रिड के जरिए विभाग को दी जाती है, जिसकी राशि बिजली के बिल में मिलती है।
लॉकडाउन के बाद ज्यादा जागरुकता आई- एक्सपर्ट व्यू
सोलर सिस्टम एक्सपर्ट वैभव वर्मा का कहना है कि, पिछले तीन साल से सोलर प्लांट लगाने का काम कर रहे हैं। भोपाल के अलावा अन्य जिलों में भी प्लांट लगाए हैं। तीन किलो वाट का सोलर सिस्टम सामान्यतः 12 से 14 यूनिट का उत्पादन करता है। महीने में 350 से 360 के आसपास यूनिट उत्पादन होता है। ग्रिड से इसको जोड़ दिया जाता है। इसमें एक लाख 60 हजार रुपए खर्च आता है। दूसरे लॉकडाउन के बाद सोलर सिस्टम लगवाने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। इसका एक कारण ये है कि, लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के चलते घरों में ज्यादा बिजली खर्च होने लगी। बिल बढ़ने लगा। ऐसे में लोग अब सोलर सिस्टम की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
कैसे करें आवेदन?
कोई भी व्यक्ति विभाग की वेबसाइट rooftop.mpcz.in पर जाकर लिंक पर क्लिक कर आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।
यहां पेट्रोल में मिलाया जा रहा था केरोसिन, प्रशासन ने कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, देखें Video