छिंदवाड़ा के हर्रई से आए आदिवासी समूह के 16 व्यक्ति भी सुबह से नृत्य में रम गए। कई घंटों तक नाचने गाने के बाद यह लोग पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर जम्बूरी मैदान को रवाना हो गए।
– जनजाती गौरव दिवस पर दिखा गजब के मेहनती बैगाओं की क्षमता का नमूना
– प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आदिवासी देर रात और सुबह तक स्कूल-कॉलेजों में पहुंचने का क्रम रहा जारी
भोपाल•Nov 16, 2021 / 01:14 pm•
praveen malviya
रात भर का सफर और उतरते ही नाचने में जुट गए आदिवासी
Hindi News / Bhopal / रात भर का सफर और उतरते ही नाचने में जुट गए आदिवासी