scriptबस परमिट पर बड़ा फैसला : इन बसों के रद्द होंगे परमिट | transport Department order Permits of these buses will canceled | Patrika News
भोपाल

बस परमिट पर बड़ा फैसला : इन बसों के रद्द होंगे परमिट

मध्य प्रदेश में अब 15 साल से पुरानी बसों के परमिट रद्द किये जाएंगे।

भोपालDec 31, 2022 / 04:28 pm

Faiz

News

बस परमिट पर बड़ा फैसला : इन बसों के रद्द होंगे परमिट

मध्य प्रदेश में बसों की परमिट को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। मध्य प्रदेश में अब 15 साल से पुरानी बसों के परमिट रद्द किये जाएंगे। परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश मोटरयान नियम में बदलाव करते हए इस अधिसूचना को जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश मोटरयान के नए नियम में ये भी तय किया गया है कि, 10 साल पुरानी बसों को दो राज्यों के बीच चलने की अनुमित नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, 15 साल पुरानी बसों को दो ज़िलों के बीच में चलाने का परमिशन नहीं दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे सुनील शेट्टी, पुलिस ने बीच सड़क पर रुकवाई कार, वीडियो वायरल


इसलिए लिया गया फैसला

परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत अब से 15 साल पुरानी बसों को फ़िटनेस सर्टिफ़िकेट के साथ सिर्फ प्रदेश के शहरों के भीतर ही अंदर चलाने की अनुमति दी जाएगी। बसों की आयु की गणना वाहन के निर्माण तिथि से की जाएगी। विभाग का मानना है कि, इस फैसले से सड़क हादसों क साथ साथ प्रदूषण में भी कमी सकेगी।

 

यह भी पढ़ें- कैशबैक के नाम पर ठगी का ये तरीका कर देगा हैरान, राजस्थान में बैठकर मध्य प्रदेश के लोगों को ठगते थे बदमाश

 

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल

https://youtu.be/RJe3-OhjJ60

Hindi News / Bhopal / बस परमिट पर बड़ा फैसला : इन बसों के रद्द होंगे परमिट

ट्रेंडिंग वीडियो