scriptTrain Cancel: यात्रीगण ध्यान दें ! भोपाल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल | Train Cancel: 4 trains passing through Bhopal division cancelled | Patrika News
भोपाल

Train Cancel: यात्रीगण ध्यान दें ! भोपाल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल

Train Cancel : कई ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल कर दी है, यहां देखें पूरी लिस्ट…..

भोपालSep 19, 2024 / 04:34 pm

Astha Awasthi

Indian Railway Train

Indian Railway Train

Train Cancel: आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि मथुरा -पलवल खंड में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों के रद्द किया गया है । पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया गया है।
यह घटना 18 सितंबर 2024 को 7:54 बजे हुई। वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच उत्तर रेलवे पलवल की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिससें इस रुट की कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


ये ट्रेनें रहेंगी कैसिंल

गाड़ी नंबर 12002 नई दिल्ली – रानी कमलापति एक्सप्रेस 19 सितंबर को निरस्त
गाड़ी नंबर 12001 रानी कमलापति – ऩई दिल्ली एक्सप्रेस 19 सितंबर को निरस्त

गाड़ी नंबर 20171 रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 19 सितंबर को निरस्त

गाड़ी नंबर 20172 हजरत निजानुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खंड की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यातायात को सामान्य किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / Train Cancel: यात्रीगण ध्यान दें ! भोपाल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो