भोपाल

भोपाल में इन मार्गों का ट्रैफिक बदला : घर से निकल रहे हैं तो पहले देख लें ये रूट प्लान

राजधानी में आज दो बड़े आयोजनों के चलते शहर के ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। देखें चार्ट…।

भोपालJun 04, 2023 / 11:08 am

Faiz

भोपाल में इन मार्गों का ट्रैफिक बदला : घर से निकल रहे हैं तो पहले देख लें ये रूट प्लान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को दो बड़े आयोजन हो रहे हैं। शहर के भेल दशहरा मैदान में अभा किरार क्षत्रिय महासभा की धाकड़ महासभा का आयोजन हो रहा है। जबकि, उसी के नजदीक जंबूरी मैदान में अभा ब्राह्मण महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों आयोजनों में हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गए हैं। हालांकि, भेल दशहरा मैदान में सुबह 7 बजे से और जंबूरी मैदान की तरफ सुबह 8 बजे से ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं।


ऐसे में शहर के गोविंदपुरा टर्निग से अन्नानगर तिराहा, केरियर कॉलेज, सद्भावना चैराहा, भेल गेट न-6, महात्मा गांधी चैराहा, सिक्यूरिटी लाईन चैराहा, की ओर आने वाले मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल लोक के बाद मध्य प्रदेश में बनने जा रहा है ‘श्री राजा राम लोक’, देखें डिजाइन


इन मार्गों से होगा गुजर

 

-महात्मागांधी चैराहे से कैरियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

-चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निग से महात्मागांधी चैराहे की ओर जाने वाले यातायात को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर-6, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चैराहे की ओर जा सकेंगे।

-आईटीआई तिराहे से कैरियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाईन चैराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कमलनाथ पर लगाया चोरी का आरोप, मच गया बवाल

Hindi News / Bhopal / भोपाल में इन मार्गों का ट्रैफिक बदला : घर से निकल रहे हैं तो पहले देख लें ये रूट प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.