scriptहिमाचल के कुल्लू से कम नहीं है MP का कुकरू, एक बार जरूर खूब आइए | Tourist Spots Distance from Kukru Khamla to Betul | Patrika News
भोपाल

हिमाचल के कुल्लू से कम नहीं है MP का कुकरू, एक बार जरूर खूब आइए

मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य की कमी नहीं है। इको पर्यटन बोर्ड ऐसे ही स्पॉट ढूंढ निकालता है जहां हर कोई जाना चाहेगा..

भोपालAug 12, 2017 / 05:22 pm

Manish Gite

kukru khamla
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य की कमी नहीं है। इको पर्यटन बोर्ड ऐसे ही स्पॉट ढूंढ निकालता है जहां हर कोई जाना चाहेगा। बैतूल जिले के कुकरू क्षेत्र ऐसा ही है जिसे लोग हिमाचल से कम नहीं मानते हैं।

मध्यप्रदेश के ईको पर्यटन बोर्ड ने इसकी ऑनलाइन सुविधा भी शुरू कर दी है। बैतूल जिले के कुकरू खामला में प्राकृतिक विहंगम दृश्य, नजदीकी मेल घाट और चिकलधारा हिलस्टेशन प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं। हाल ही में बोर्ड ने जंगल कैम्प का पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज को mponling.gov.in पर बुक कराया जा सकता है।

पैकेज में यह है खास

बैतूल जिले के कुकरू में पर्यटकों के लिएक एक से बढ़कर एक स्पॉट हैं। स्थानीय व्यंजन के साथ ही नाइट स्टे की भी व्यवस्था कॉटेज और टेंट में की गई है। इस प्राकृतिक क्षेत्र में नेचर ट्रेल, बर्ड वाचिंग, लैंड स्केप और फोटोग्राफी के लिए
बेहद की खूबसूरत स्पॉट हैं।

Kukru Khamla
यह है कुकरू पैकेज की खास बातें
-कुकरू पैकेज एक दिवसीय भी है, जिसमें कम से कम चार पर्यटकों के लिए आर्गनाइज किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपए लिया जाएगा, जिसमें वेलकम ड्रिंग, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एमएन बुच प्वाइंट ट्रेक, भोंडिया कुंड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण शामिल हैं।
Kukru Khamla
एल्पाइन टेंट का मिलेगा मजा
प्रति पर्यटक एक दिन और एक रात के पैकेज में एल्पाइन टेट में रुकने का मजा ले सकेंगे। इसी पैकेज में वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एमएन बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण समेत कई एडवेंचर एक्टीविटी शामिल हैं।
kukru khamla
चाय-कॉफी के बागानों की होगी सैर
एक दिन और एक रात का पैकेज में इकोनामी कमरे में ठहराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 900 रुपए लिए जाएंगे। इसमें वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, चाय-काफी के बागान,एमएन बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण के साथ ही एडवेंचर एक्टीविटी भी शामिल है।
kukru khamla

दमदार है एक हजार रुपए का पैकेज
ईको टूरिज्म बोर्ड का यह पैकेज इसलिए खास है कि मात्र एक हजार रुपए के खर्च पर डीलक्स कमरे में एक दिन और एक रात रुकने की व्यवस्था की गई है। प्रति व्यक्ति 1000 रुपए वाले पैकेज में भी वेलकम ड्रिंक, लंच, कॉफी, प्लांटेशन भ्रमण, एमएन बुच प्वाइंट ट्रेक, भोण्डिया कुण्ड दर्शन, पवन ऊर्जा संयंत्र भ्रमण के साथ साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।

स्पॉट भी हैं देखने लायक
मध्यप्रदेश के चुनिंदा पर्यटन स्थलों को डवलप कर ईको टूरिज्म ने कम खर्च में लोगों को घुमाने की व्यवस्था की है। इसके लिए भोपाल का केरवा जंगल कैम्प, कठौतिया जंगल कैम्प, समरधा जंगल कैम्प और कुकरू जंगल कैम्प है।

Hindi News / Bhopal / हिमाचल के कुल्लू से कम नहीं है MP का कुकरू, एक बार जरूर खूब आइए

ट्रेंडिंग वीडियो