घनी हरियाली, बारिश की बूंदे और ठंढी हवाएं आपको नेचर के और करीब ले जाती है। ऐसे में अगर आपको इसका यहां घूमने का लुफ्त उठाना है तो ज्यादा दूर नहीं एमपी का एक ही शहर आपको इसका भरपूर एहसास करा देगा। झीलों के शहर भोपाल ( City of Lakes Bhopal ) में बारिश के मौसम में कई डैम के गेट ( bhopal dams ) खोल दिए जाते हैं जो खूबसूरत झरनों के रूप में नजर आते हैं। ये खूबसूरत नजारे, यहां आने वाले हर किसी को अपना दीवाना बना देते हैं। आइये जानते हैं भोपाल के उन डैम्स के बारे में, जहां मानसूनी सीजन में दूर-दूर से आए लोगों का यहां की खूबसूरती देखने के लिए जमावड़ा लगा रहता है।
यह भी पढ़ें- MP Famous Sweets : क्या आपने खाए एमपी के ये लजीज पकवान? नहीं तो अभी अधूरा है आपका मीठे का शौक
-भदभदा डैम ( Bhadbhada Dam )
मानसून सीजन में भदभदा डैम आकर्षण का केंद्र बन जाता है। आस-पास बिछी हरियाली की चादर और डैम के खुले गेट से झरने की तरह दिखने वाली पानी की धाराएं देख खुद व खुद लोगों की नजरें और कदम ठहर जाते है। भदभदा राजधानी भोपाल के सबसे पुराने डैम में से एक है। यहां भोपाल ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग इसकी सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने आते है। यह भोपाल से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। यह भी पढ़ें- वृन्दावन की तरह एमपी में मनी राधाष्टमी, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा शहर, देखें अद्भुत नजारा