पर क्या आप जानते हैं कि भयंकर सूखे की चपेट में आने पर या बारिश के मौसम में भी पानी नहीं गिरने पर देश के कई राज्यों में लोग कई प्रकार के टोटकों totke for barish का सहारा लेते हैं। और इसके द्वारा बारिश होने का दावा तक लेते हैं।
इन्हीं सब के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कई लोगों के बीच मान्य वो टोटके totke for barishजिनके द्वारा वे बारिश होने की बात को वे 100 फीसदी सच मानते हैं।
1. मध्यप्रदेश के कई गांवों में ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग को पूरी तरह से पानी में डूबोकर रखे जाने से अच्छी बारिश होती है|
2. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दूर दराज मालवा से छूते निमाड क्षेत्रों में अच्छी बारिश के लिए जीवित व्यक्ति की शवयात्रा निकाली जाती है।
3. बारिश को बुलाने के लिए “बेड़” नाम का एक टोटका totke for rain भी आजमाया जाता है। विदिशा के एक पठारी कस्बे की मान्यता के मुताबिक गाजे-बाजे के साथ ग्रामीण महिलाएं किसी खेत पर अचानक हमला बोल देती हैं।
वो खेत पर काम कर रहे किसान को बंधक बना लेती हैं। किसान को गांव में ला कर दुल्हन की तरह सजाया जाता है और किसान की पैसे देकर विदाई की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होते है।
4. मध्यप्रदेश के ही खंडवा जिले के बीड़ में गांव के लोग मंदिर के कैंपस में खाली famous totke for barish मटके जमीन में गाड़ देते हैं और अच्छे मानसून की कामना करते हैं।
5. उज्जैन की बड़नगर तहसील में पंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्री शांतिपुरी महाराज ने साल 2002 में बारिश के लिए जमीन के अंदर 75 घंटे की समाधि ली। जब समाधि पूरा होने के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, तो वे मृत पाए गए।
6. मध्यप्रदेश के इंदौर में अच्छी बारिश के लिए अजीबोगरीब बारात निकाली जाती है। किसान और व्यापारी मिलकर ये बारात निकालते है। इस बारात में दूल्हे को घोड़े की बजाय गधे पर बिठाया जाता है। बारात में शामिल लोग मस्त होकर डांस भी करते चलते हैं। माना जाता है कि इस टोटके से बारिश famous totke for rain की अच्छी संभावना होती है।
7. बुंदेलखंड में अच्छी बारिश के लिए महिलाएं जंगल में जाकर गाकड (बाटी) बनाती हैं। उसे खुद और पूरे परिवार के साथ मिल बांटकर खाती है। माना जाता है कि इससे अच्छी बारिश होती है।
8. मध्य प्रदेश के सागर जिले के शिकारपुर गांव में 2002 सूखे के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ग्रामीणों ने कड़ी धूप में सूखे पेड़ से बांध दिया था। ग्रामीणों की मान्यता थी कि इससे सूखा खत्म होगा।
9. उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा और उत्तरपूर्वी राज्यों में अच्छी बारिश के लिए पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से मेंढ़क-मेंढ़की की शादी करवाई जाती है। इतना ही नहीं उड़ीसा में तो मेंढ़कों का नाच तक करवाया जाता है।
अन्य राज्यों में ये अपनाए जाते हैं टोटके…
वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई गांवों में मान्यता है कि अगर महिलाएं रात के समय नग्न होकर खेतों में हल चलाएं तो बारिश होती है| इस टोटके में महिलाएं समूह बनाकर खेत को घेर लेती हैं जिससे कोई यह सब देख नहीं पाए। उत्तर प्रदेश के कई गांवो में औरतें रात में बग़ैर कपड़े पहने खेतों में हल चला रही हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से देवता ख़ुश होकर धरती की प्यास बुझा देंगे। कहा जाता है कि किंवदंतियो में एक राजा को ऐसा ही करते हुए बताया गया है।
पूर्वी उड़ीसा में किसानों ने मेढको के नाच का आयोजन किया जिसे स्थानीय भाषा में ‘बेंगी नानी नाचा ‘ के नाम से जाना जाता है। गाजे-बाजे के बीच लोग एक मेंढक को पकड़ कर आधे भरे मटके में रख देते है जिसे दो व्यक्ति उठा कर एक जुलूस के आगे-आगे चलते हैं।
कुछ इलाक़ों में तो दो मेढकों की शादी कर उन्हें एक ही मटके से निकालकर स्थानीय तालाब में छोड़ दिया जाता है।
वहीं कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से वर्षा के लिए यज्ञ कराए जाने की ख़बर आती रहती हैं।
बारिश के पानी से टोटके…
बारिश को बुलाने को लेकर ही टोटकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता, माना यह तक जाता है कि बारिश के पानी से कई प्रकार की समस्याएं तक कुछ टोटके अपना कर दूर की जा सकतीं हैं। तो आइए जानते हैं कि बारिश के टोटके जो आपके दुःख को खत्मकर, आपको सुख से मिलवा सकते हैं उनके बारे में क्या मान्यता है…
1. यदि आपको अचानक किसी धन लाभ से मिलना है तो आप घर के ईशान कोण में बारिश का पानी संचित कीजिए। किसी भी तरह से घर के इस हिस्से में कोई टंकी या कुछ बनवाकर, यहां बारिश का पानी जमा करें, माना जाता है ऐसा करने से अचानक धन लाभ होता है।
2. अगर आपका व्यापार पिछले कुछ समय से परेशानी में हैं तो आप एक साफ़ पीतल के लोटे या बर्तन में बारिश का पानी जमा कीजिये और इस जल से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें। साथ में लक्ष्मी जी की आरती पढ़ें।
3. परिवार में अगर कलेश रहता है और सुख नहीं आ पा रहा है तो आप विष्णु भगवान पर बारिश का का जल चढाएं और साथ में ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का मंत्र का जाप, कम से कम 108 बार करें।
4. यदि आपको लगता है कि घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है तो आप बारिश का पानी किसी बर्तन में लें और इस जल को साफ़ जमीन पर रखकर, कम से कम 51 बार हनुमान चालीसा का जाप करें. बाद में इस जल को सारे लोगों पर छिड़कें और सारे घर में इस जल की वर्षा करें।
5. यदि आपको कोई पुराना रोग है जो सही नहीं हो रहा है और यह रोग सर्दी से जुड़ा नहीं है तो आप बारिश के जल में नहाते वक्त महामृत्युंजय मन्त्र का जाप कम से कम 1000 बार करें। यदि वर्षा रुक भी जाये तो आप मन्त्र जाप करते रहें।
6. अगर आपके ऊपर कर्ज है और आप उसको चुका नहीं पा रहे हैं तो बारिश का पानी किसी बाल्टी में जमा करें और इसके अन्दर दूध डाल दें। इसके बाद आप अपने इष्ट देव को याद करते हुए, इससे नहा लें।
7. अगर घर में किसी का विवाह नहीं हो पा रहा है तो आप एक काम कीजिये कि बारिश के जल से गणेश भगवान का जलाभिषेक कीजिये। साथ में गणेश जी की आरती करें।
इस संबंध में कई लोग यहां तक मानते है कि यदि कोई व्यक्ति बारिश के जल से यह टोटके करता है तो निश्चित रूप से उसको लाभ होता ही होता है।