भोपाल

VIDEOS: मोदी करा रहे थे योग, तब MOBILE पर BUSY थी ये कलेक्टर

MP में इस सप्ताह कई घटनाएं हुईं। कई वीडियो भी वायरल हुए। mp.patrika.com में देखें TOP-5 VIDEO’S

भोपालJun 29, 2016 / 05:00 pm

Manish Gite

khandwa

MP में इस सप्ताह कई घटनाएं हुईं, कई वीडियो वायरल हुए। यह वीडियो आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। mp.patrika.com आपको इस सप्ताह वायरल हुए वीडियो बताने जा रहा है। इस एक खबर में प्रस्तुत है TOP-5 VIDEO’S।


1. मोदी कर रहे थे योग तब ये कलेक्टर चला रही थी मोबाइल
खंडवा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर योग का जिलास्तरीय आयोजन हुआ। यहां कलेक्टर स्वाति मीणा नायक भी पहुंचीं। मैदान में तीन एलईडी लगाई गई थी, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी के योग का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था। यहां करीब दो हजार बच्चों व शिक्षकों की मौजूदगी में जब योग किया जा रहा था, जब एलईडी स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी योग करते दिखाई दे रहे थे, तब कलेक्टर स्वाति मीणा नायक मोबाइल चलाने में व्यस्त थी। उन्होंने योग नहीं किया। जब सब खड़े होते थे तो वो बैठ जाती थी और जब सब बैठते थे तो वो खड़ी हो जा रही थी। ये अजीब नजारा खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर देखने को मिला। 




2. देखें छठी मंजिल से जमीन पर गिरा युवक
इंदौर। पलासिया चौराहे के पास बने अपोलो टॉवर से एक छात्र गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश में जुटी गई है। छात्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छात्र तुषार ग्राउंड फ्लोर पर नोटी किड्स वियर दुकान पर काम करता था। छात्र बाथरूम जाने का बोलकर गया था लेकिन कुछ देर बाद उसके गिरने की सूचना मिली। तुषार 6ठीं मंजिल से कार पार्किंग में गिरा। कुछ देर बाद लोगों ने भीड़ इकट्ठा हुई और उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान तुषार की मौत हो गई। दुकान संचालक के अनुसार वो बीकॉम सेकेण्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर मंगलवार को ही दुकान पर आया था। पूरी घटना सीसीटवी कैमरे में भी कैद हो गई। ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।



3. मनचले की जमकर हुई पिटाई
शाजापुर। एक 17 साल का नाबालिग लड़का, जो दसवी में पढऩे वाली स्कूली छात्रा को हर दिन फोन करके परेशान करता था। बस इतना ही कसूर था उसका। छात्रा ने लड़के को बस स्टैंड पर बुलाया और इतना पीटा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। भीड़ में जो भी मौजूद था, उसने उस लड़के पर हाथ साफ किए। 

वह रोज फोन लगाकर नाबालिग को परेशान करता था। अश्लील बातें करता। इससे परेशान छात्रा और परिजन ने मनचले को शाजापुर बस स्टैंड के पास बुलाया और जमकर धुनाई कर दी। 



4.अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम के साथ हुई मारपीट
राजगढ़/धार। ग्राम अमोदिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की ग्राम पंचायत एवं नागरिकों की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने मंगलवार को एसडीएम अभयसिंह अहोरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणधारी सुनील पिता अंबाराम एवं उसके भाई अनिल पिता अंबाराम ने एसडीएम के साथ झूमा झपटी कर प्रशासनिक कार्य में रुकावट पैदा करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पुलिस ने धारा 151, 107, 116 के तहत सुनील पिता अंबाराम, अनिल पिता अंबाराम को गिरफ्तार किया। बुधवार को सुबह न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें सरदारपुर जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट में कही भी एसडीएम के साथ झूमाझपटी की बात नहीं लिखी गई है।



5. सीरियल्स में नहीं चलते बोल्ड सीन्सः इशिता दत्त
इंदौर। सीरियल्स में रोमांटिक सीन्स हो तो उनमें कोई बुराई नहीं, लेकिन वलगैरिटी के लिए छोटे पर्दे पर फिलहाल कोई जगह नहीं है। बोल्ड सीन्स को तो डेली सोप में जगह ही नहीं है क्योंकि सीरियल्स पारिवारिक होते हैं और उन्हें देखने वाले सभी वर्ग के होते हैं। यह कहना था बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता का। बता दें कि इशिता लाइफ ओके पर एक नए शो में जल्द ही दिखाई देंगी। ‘रिश्तों का सौदागर – बाजीगर’ नाम के इस सीरियल में वे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इनके साथ ही कई एड फिल्म्स में काम कर चुकी ‘ज्योति गाबा’ भी इस सीरियल में अहम किरदार में नजर आएंगी।


Hindi News / Bhopal / VIDEOS: मोदी करा रहे थे योग, तब MOBILE पर BUSY थी ये कलेक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.