नेचर स्पॉट्स और हिस्टोरिकल प्लेस हमेशा से पसंद
इवेंट मैनेजर प्रवीण गोयल का कहना है कि प्री-वेडिंग शूट का ट्रेंड पिछले करीब 7-8 सालों में बहुत ज्यादा देखा जा रहा है। शादी के पहले की यादों को हमेशा के लिए कैमरे में कैद करने के लिए कपल्स प्री वेडिंग शूट कराते हैं। इसी को देखते हुए हम भी उन्हें ट्रेंड के अकोर्डिंग ड्रेसेस और प्लेस सिलेक्ट करने में मदद करते हैं। इसमें लोकेशन से लेकर ड्रेस, लाइटिंग और ट्रेंड का विशेष ख्याल रखना होता है। कई लोग नेचर के बीच शूट कराना पसंद करते हैं तो कुछ लोगों की पसंद हिस्टोरिकल प्लेस होते हैं।
देशभर में प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। पहले शादी की रस्मों को अट्रेक्टिव और स्टाइलिश और यूनीक बनाने के तरीके शादी के कार्यक्रमों की सूची में नंबर वन पर होते थे। लेकिन अब शादी तय होते ही सबसे पहले कपल सोचते हैं कि प्री वेडिंग शूट कहां होना चाहिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि देशभर में मध्यप्रदेश एक ऐसा स्टेट है, जिसकी ऐतिहासिक, नेचुरल खूबसूरती कपल्स को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है। अगर कहा जाए कि कपल्स प्री वेडिंग शूट के लिए मप्र का दीवाना हो चुका है, तो गलत नहीं होगा। कपल्स की इस दीवानगी को देखते हुए एमपी के कुछ शहरों में प्री वेडिंग शूट लोकेशन पर शूट को ज्यादा अट्रेक्टिव बनाया जा रहा है। तो अगर आप भी प्री वेडिंग शूट को लेकर क्रेजी हैं और इसके लिए एमपी ही आपकी पहली पसंद है, तो पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कुछ ऐसे ही प्री वेडिंग शूट लोकेशन के बारे में, जो आपके प्री वेडिंग शूट को एक खूबसूरत याद में बदल देगा। तो आइए चलते हैं एमपी के बेस्ट प्री वेडिंग शूट डेस्टिनेशन्स पर…
भोपाल
सबसे पहले हम आपको लेकर चलते हैं एमपी की राजधानी भोपाल में। एक ऐसा शहर जहां की नेचुरल खूबसूरती आपको बेहद अट्रैक्ट करती है। यहां बड़ा तालाब, वीआईपी रोड के अलावा भोपाल से कुछ दूर निकलकर आप कैरवा डैम, भीम बैठिका जैसी खूबसूरत जगहों को अपने प्री वेडिंग शूट डेस्टिनेशन के लिए चुन सकती हैं।
ओरछा
अगर आप हिस्टॉरिकल प्लेसेज के शौकीन हैं और चाहते हैं कि प्री वेडिंग शूट भी हिस्टोरिकल बैकग्राउंड वाला ही हो। यानी आपके प्री वेडिंग शूट की तस्वीरों में महल, नदी, मंदिर दिखाई दे तो ओरछा आपके लिए बेस्ट शूट डेस्टिनेशन हो सकता है। प्री वेडिंग शूट के लिए यहां का ओरछा फोर्ट और शीश महल बहुत ही शानदार है। इसके अलावा यहां बेतवा नदी के किनारे भी शूट किया जा सकता है। यहां मौजूद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट जगह है।
ग्वालियर
मध्य प्रदेश का ग्वालियर एक ऐसी जगह है जो, अपने राजसी ठाठ बाट के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के लिए साल भर पर्यटकों का मेला लगा रहता है। इसके अलावा प्री वेडिंग शूट कराने के लिए भी कपल्स यहां पहुंचते हैं। यहां मौजूद किला, तानसेन का मकबरा और जय विलास पैलेस शूट के लिए बेहतरीन जगह है। हालांकि ग्वालियर का किला और जय विलास पैलेस पर शूट के लिए अनुमति लेना कम्पलसरी है।
पचमढ़ी
मध्य प्रदेश का पचमढ़ी एक हिल स्टेशन है। जो लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है। यहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे आपका दिल खुश कर देते हैं। ऐसे में यहां प्री वेडिंग शूट परफेक्शन के साथ किया जा सकता है। आपका मन सुकून और नेचुरली खुशी महसूस करने लगता है, जिससे आपके पिक भी बेहद नेचुरल और खूबसूरत होंगे। यहां महादेव हिल्स पर अक्सर कपल्स को प्री वेडिंग शूट कराते देखा जा सकता है। यहां बहने वाले झरने प्राकृतिक सुंदरता को दोगुना कर देते हैं। ऐसे में झरनों के नीचे आप शानदार पिक्स क्लिक कर सकते हैं।
महेश्वर
घाटों की नगरी महेश्वर प्री वेडिंग शूट के लिए एक परफेक्ट जगह है। नर्मदा का गहरा किनारा तस्वीरों की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देता है। इसके अलावा यहां मौजूद किले पर भी वेडिंग शूट कराया जा सकता है। हालांकि, कुछ समय से यहां शूट करने के लिए अब चार्ज लिया जाने लगा है।
लोटस वैली
इंदौर से 20 किलोमीटर दूर गुलावट को लोटस वैली के नाम से जाना जाता है। 300 एकड़ में फैली इस जगह पर किसान कमल की खेती करते हैं। यहां पर बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप, घुड़सवारी जैसी एक्टिविटीज टूरिस्ट के लिए अवेलेबल हैं। यहां सनसेट का नजारा गोवा, कन्या कुमारी से कम नहीं है। बांस के बगीचे के बीच से झांकता सूरज आपकी वेडिंग लाइफ को लेकर प्यार और उम्मीदों से भर देता है। ऐसे में आपकी फोटो भी बेहद अपील करती हुई नजर आती हैं। प्री वेडिंग शूट के लिए यह वैली आपके लिए बेस्ट लोकेशन हो सकती है।
यहां 5000 में किया जा सकता है खूबसूरत फोटो शूट
इंदौर का प्रसिद्ध स्मारक राजवाड़ा मरम्मत के बाद बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव हो चुका है। अब फोटो और वीडियो बनाने के प्रतिबंध हटने के बाद अब स्थानीय लोग महल फोटोशूट और प्री वेडिंग शूट करने पहुंच रहे हैं। बता दें कि संस्कृति विभाग ने यहां कई प्रतिबंध लगा दिए थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है। यहां 5000 रुपए फीस के साथ कोई भी व्यक्ति प्री वेडिंग शूट या अन्य फोटो शूट आसानी से करवा सकता है। लेकिन यहां आपको पहले केयरटेकर से बात करनी होती है। प्रोफेशनल फोटो शूट के दौरान आपको स्मारक की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी है, वरना आपको जुर्माने भी भरना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम नहीं दिया, तो कोर्ट ने बीमा कंपनी को सुनाया ऐसा फरमान