भोपाल

2,000 रुपए के नोट को बदलने का आखिरी दिन, कल के बाद आपके शो केस में सजेगा या फिर रद्दी हो जाएगा ये नोट

Last Date For Exchanging of Deposit 2,000 Rupee Notes : यानि आपके पास अब कल का ही दिन बचा है। कल के बाद ये नोट आपके लिए केवल एक कागज का टुकड़ा बन जाएगा। जल्दी नजदीकी Bank जाएं और 2000 रुपए वेस्ट होने से बचाएं।

भोपालSep 29, 2023 / 05:20 pm

Sanjana Singh

Last Date For Exchanging of Deposit 2,000 Rupee Notes : कल सितंबर का महीना खत्म हो जाएगा और 2000 रुपए के नोट को बदलने का दिन भी। यानि 2,000 रुपए का यह नोट अब केवल एक दिन का मेहमान और है। इसके बाद यह कहीं नहीं चलेगा। तो अगर आपके पास भी 2,000 रुपए का यह नोट अब भी कहीं रखा है, तो जल्दी उसे निकालिए बैंक जाइए और एक्सचेंज करवाइए। दरअसल rbi की ओर से अब तक जारी सूचना के मुताबिक इस 2,000 रुपए के नोट को बैंक में जमा कर एक्सचेंज करने का समय केवल 30 सितम्बर तक ही है। यानि आपके पास अब कल का ही दिन बचा है। कल के बाद ये नोट आपके लिए केवल एक कागज का टुकड़ा बन जाएगा, या फिर आपके यूनिक कलेक्शन का हिस्सा बन जाएगा।तो जल्दी नजदीकी Bank जाएं और 2000 रुपए वेस्ट होने से बचाएं।

31 अगस्त तक 93 फीसदी नोट पहुंचे बैंक

रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सितंबर की शुरुआत में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2,000 रुपए के नोटों में से 93 फीसदी आरबीआई के पास वापस आ चुके थे। वहीं मार्केट में सितंबर की शुरुआत तक करीब 24,000 करोड़ रुपए के नोट मौजूद थे। हालांकि, केंद्रीय बैंक की ओर से हाल में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, लेकिन इनमें से कुछ हिस्सा और बैंकों में जमा कराया जा चुका होगा। लेकिन जो लोग अभी भी इन नोटों को दबाए बैंठे हैं, उनके लिए अलर्ट है कि दो दिन में बैंक या फिर आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए इन्हें अन्य नोटों से बदलवा लें।डेडलाइन खत्म होने के बाद आपके पास कोई और विकल्प नहीं होगा। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में अब तक कोई सूचना जारी नहीं की है। ऐसे में फिलहाल बैंकों और RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए ही इन्हें बदलवाने का ऑप्शन लोगों के पास मौजूद है।

19 मई को बंद किए थे 2000 रुपए के नोट

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को देश में सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 2,000 रुपए के नोट को बंद करने का ऐलान किया करते हुए इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था। बाजार में मौजूद इन नोटों की वापसी की सुविधा देते हुए आरबीआई ने बैंकों के जरिए लौटाने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तक डेडलाइन तय की थी। जब केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, तब डाटा पेश करते हुए बताया था कि 31 मार्च 2023 तक आरबीआई के मुताबिक 3.62 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे।

ये भी पढ़ें : लोहे के तवे को चुटकियों में चमकाने के Easy Tips

ये भी पढ़ें : एयर शो के कारण कल बंद रहेंगे ये रूट, घर से निकलने से पहले ही कर लें रूट प्लानिंग

Hindi News / Bhopal / 2,000 रुपए के नोट को बदलने का आखिरी दिन, कल के बाद आपके शो केस में सजेगा या फिर रद्दी हो जाएगा ये नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.