जिला और केंद्रीय मूल्यांकन समिति के निर्णय के चलते जमीनों के दाम दो गुना बढ़े हैं। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां कुछ स्थानों पर प्रॉपर्टी रेट 95 फीसदी तक बढ़े हैं। प्रॉपर्टी की बढ़ी कीमतों का असर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेंत अन्य सभी जिलों में गेखने को मिला है।
यह भी पढ़ें- मंत्री और उनके बेटे की गुंडागर्दी, मेडिकल के बाद घायलों को अस्पताल में 4 घंटे छिपाकर रखना पड़ा
इधर, मध्य प्रदेश के 4 नेशनल और 6 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी होलसेल प्राइस इंडेक्स (थोक मूल्य सूचकांक) के आधार पर की गई है। साथ ही एमपीआरडीसी की देखरेख में संचालित होने वाले स्टेट हाईवे के टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया था, जिसमें 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें- मौत का Live Video : नहर में कूदते ही भंवर में फंसकर डूबा युवक, मच गई चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 4 नेशनल और 6 स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स की दरों में एक से साढ़े सात परसेंट तक की बढ़ोतरी की गई है। भोपाल से देवास होकर इंदौर जाना 10 रुपए और ग्वालियर जाने के लिए 17 रुपए अधिक खर्च करने होंगे।
इसके अलावा यूपीआई से पेमेंट करना भी आज से महंगा हो सकता है। दरअसल, यूपीआई की गवर्निंग बॉडी ने 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट फीस वसूलने की घोषणा की गई थी। हालांकि इस फैसले का असर उपभोक्ताओं पर नहीं होगा और इस फीस का असर मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर होगा।