scriptटोल प्लाजा और फास्टैग को लेकर बदली व्यवस्था, देखें नई गाइडलाइन | toll plaza fastag kyc update new govt guidelines in hindi | Patrika News
भोपाल

टोल प्लाजा और फास्टैग को लेकर बदली व्यवस्था, देखें नई गाइडलाइन

Toll plaza guidelines- परिवहन विभाग एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 100 से ज्यादा टोल प्लाजा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से कनेक्ट कर दिया गया है।

भोपालFeb 14, 2024 / 08:05 am

Manish Gite

toll.png

टोल प्लाजा के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है।

 

Toll plaza guidelines- राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी चलाते समय अब टोल प्लाजा पर आपको कर्मचारी से किसी प्रकार का संवाद नहीं करना पड़ेगा। परिवहन विभाग एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 100 से ज्यादा टोल प्लाजा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से कनेक्ट कर दिया गया है। यह सिस्टम अब फास्टैग की अनुपस्थिति में गाड़ी की नंबर प्लेट पढ़कर ही आपके बैंक खाते से टोल टैक्स की राशि काट लेगा।


फास्टैग: जिनकी केवायसी अपडेट नहीं उन्हें देना होगा दोगुना टैक्स

टैक्स बचाने और विवाद कर नाका क्रॉस करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एजेंसियों ने यह रास्ता निकाला है। फास्ट टैग कार्ड होल्डर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें फरवरी के महीने में केवाईसी प्रक्रिया अपडेट करने कहा गया था। जिन फास्टैग कार्ड की केवाईसी अपडेट नहीं होगी वह टोल ह्रश्वलाजा पर काम नहीं करेंगे और ऐसे वाहन चालकों से दोगुना शुल्क वसूल किया जाएगा।


मौके पर ले सकेंगे कार्ड

जिन वाहन चालकों के पास अभी फास्टैग कार्ड उपलब्ध नहीं है वह आपात स्थिति में टोल प्लाजा पर इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतम 600 की राशि देकर यह उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके शुरुआती बैलेंस में उपभोक्ता को 400 का मेन बैलेंस भी उपलब्ध कराया जाता है। बाद में आप अपने यूपीआई एप्लीकेशन से इसे आसानी से रिचार्ज भी कर सकते हैं।

 

1 मिनट की केवायसी प्रक्रिया

पहले से जारी फास्टैग को केवायसी अपडेट करने के लिए आप अपने बैंकिंग एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को स्कैन करने के बाद इस पर अपना आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर सहित वाहन नंबर दर्ज करते ही बैंक द्वारा आपके फास्ट टैग को केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा। 1 फरवरी के बाद ब्लॉक होने की स्थिति में भी आप अपने एंड्रॉयड एप्लिकेशन के जरिए इसे दोबारा एक्टिवेट करवा सकते हैं या फिर बैंक प्रबंधन की मुख्य शाखा में जाकर मदद ले सकते हैं, ऐसा नहीं करने पर टोल ह्रश्वलाजा पर दोगुना शुल्क लगेगा।

 

ये होगी अब गाइडलाइन

0-एक वाहन के लिए एक कार्ड ही सक्रिय रहेगा।
0-कार्ड खराब होने पर ही आप अपने संबंधित जारीकर्ता बैंक से स्टिकर बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
0-कार्ड रिचार्ज करने के लिए अब मोबाइल वॉलेट ऐप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
0-आप एक फास्टैग खाते से दूसरे फास्टैग खाते में राशि ट्रांसफर नहीं कर सकते।
0-कार्ड ब्लॉक होने पर शेष राशि लेह्रश्वस हो जाएगी।

 

केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार फास्ट टैग सिस्टम को अपडेट किया गया है। इससे यात्री सुरक्षा एवं टोल प्लाजा पर समय की बचत होगी।
-डीपी गुप्ता, आयुक्त, परिवहन

Hindi News / Bhopal / टोल प्लाजा और फास्टैग को लेकर बदली व्यवस्था, देखें नई गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो