भोपाल

एमपी में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ 18 जिलों में बरसेंगे बादल

MP Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के 18 जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

भोपालOct 20, 2024 / 08:12 am

Avantika Pandey

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई होने के बाद भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बादल बरस रहें है। मौसम विभाग (MP Weather Update) के मुताबिक, दो साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते अभी भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। वहीं आज भी प्रदेश के 18 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही एमपी के कई हिस्सों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा।
ये भी पढ़ें – Diwali 2024 : धनतेरस पर मां लक्ष्मी के इस मंदिर से ले आए ये छोटी सी चीज, आपके लिए खुल जाएंगे धन के द्वार

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग(MP Weather Update) के मुताबिक रविवार को मध्यप्रदेश के लगभग 18 जिलों में बारिश होने के आसार नजर आ रहे है। जबलपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंघपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बादल बरस सकते है। वहीँ राजधानी भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में धूप खिली रहेगी।
ये भी पढ़ें – फूलों से नहीं नोटों और गहनों से सजता है माता का ये मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ता है जन सैलाब

गुलाबी ठंड की शुरुआत

ये भी पढ़ें -लाड़ली बहनों को अक्टूबर में फिर मिल सकती है डबल खुशी, धनतेरस पर सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा
लगातार हो रही बारिश के चलते एमपी के कई जिलों में गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। वहीं पचमढ़ी में तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। यहां का तापमान 18 डिग्री दर्ज की गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ 18 जिलों में बरसेंगे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.