जानकारी के मुताबिक, आज की क्लास विधायी कार्य प्रणाली,अवसर एवं चुनौतियां, आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल एवं प्रौद्योगिकी एवं सुशासन पर होगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री किलाश विजयवर्गीय क्लास लेंगे। इस दौरान श्वेता सिंह और डॉ. विनय सहस्रबुद्धे भी सुशासन के टिप्स मंत्रियों को देंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव बजट सत्र में एक नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सीएम मोहन यादव के पास जो विभाग हैं, उनसे जुड़े सवालों के जवाब राज्यमंत्री भी देंगे। इसके लिए सीएम ने 7 राज्यमंत्रियों को इसका जिम्मा सौंपा है। साथ ही मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसकी शुरुआत बीते दिन से ही शुरू हो चुकी है।
पहले दिन पढ़ाए गए ये पाठ
पहले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव का मुख्य उद्बोधन हुआ। इसके बाद ‘आकांक्षाएं एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल’ ’विषय पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के आनंद शेखर और “तनाव प्रबंधन’’ पर डॉ. विक्रांत तोमर ने अपनी बात रखी थी।